नारू नंगल स्कूल में सामाजिक साईंस विषय के संबंधी गतिविधी प्रोग्राम आयोजित

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। शिक्षा विभाग की हिदायतों अनुसार सामाजिक साईंस विषय से संबंधित सेटिडे गैस्ट डे एक्टिवी का प्रोग्राम सरकार सीनियर सैकेंडरी स्कूल समार्ट स्कूल नारू नंगल होशियारपुर में मनाया गया। जिसमें मुख्यातिथि देव राज सरपंच गांव नारू नंगल विशेष तौर पर स्कूल पहुंचकर यूम मीटिंग से बच्चों को संबोधित किया। जिसमें उनकी अपनी जीवनशैली बारे, स्कूल की तरक्की, गांव के विकास लोकतंत्र, मनुष्य जरुरतें, भारतीय संविधान की विशेषताएं आदि बारे बच्चों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी और बच्चों को अपने भविष्य में आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया।

Advertisements

इस बैठक में बहुत से विद्यार्थियों ने ऑनलाइन भाग लिया। इस अवसर पर प्रिँसीपल शैलेंदर ठाकुर द्वारा इस बैठक दौरान बच्चों को सेटिडे गैस्ट डे एक्टिवी का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद किया। इस मौके पर लैक. सोहन लाल द्वारा बच्चों को एक्टिवी के साथ संबंधित बच्चों को अधिक से अधिक जुडऩे के लिए प्रेरित किया गया ताकि बच्चों के ज्ञान में बढ़ौतरी हो सके। इस बैठक में स्टॉफ मैंबर भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here