बरसाती पानी की निकासी के लिए बने साईड ड्रेन में गंदगी की भरमार, संघर्ष कमेटी ने की सफाई करवाने की मांग

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। 613 लाख की लागत से बना साईड ड्रेन जो बरसाती पानी की निकासी के लिए बनाया गया था, जिसका नींव पत्थर 1 मार्च 2014 को रखा गया था। इसके अन्तर्गत पानी की निकासी बस्सी जानां से पिपलांवाला की ओर की गई थी। पीडब्लयूडी द्वारा इसे बनाया गया था। आज उसकी हालत एक डम्प जैसी हो गई है। जहां पर पीडब्लयूडी ने खाली जगह रखी थी उसे लोगों ने कचरा डाल-डाल कर भर दिया है और इसे आज तक साफ भी नहीं किया गया है। यह विचार जिला संघर्ष कमेटी के जिला अध्यक्ष कर्मवीर बाली ने आने वाली बरसातों को देखते हुए कहे। उन्होने मौके पर जाकर साईड ड्रेन की दुर्दशा को देखा जो कि गंदगी, कूड़ा कर्कट से भरा हुआ था तथा वहां पर पानी की निकासी की कोई जगह नहीं बची है। पानी ओवरफ्लो हो कर सडक़ों से गुजऱता है।

Advertisements

कर्मवीर बाली ने हैरानी प्रगट करते हुए कहा कि जनता के खून पसीने की कमाई को पानी की तरह बहाने के बावजूद जनता को इसका कोई सुख नहीं मिल रहा। सिर्फ सफाई ना होने की वजह से इतना बड़ा प्रोजैक्ट कबाड़ नजऱ आ रहा है। कर्मवीर बाली ने मांग की कि बरसातों से पहले इसकी सफाई करवाई जाए और साईड ड्रेन के बनाते समय जो रास्ते खुले छोड़े हैं उन्हे बंद किया जाए। अगर 15 दिनों के अंदर विभाग न जागा तो दफ्तर के आगे धरना दिया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन और विभाग की होगी। इस अवसर पर बलविंद्र कुमार, निर्मल कुमार आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here