आबकारी विभाग की टीम ने सांझे ऑपरेशन में पकड़ी 20 हजार लीटर शराब, किया नष्ट

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। आज ब्यास नदी पर अवैध शराब (कच्ची) का काला कारोबार करने वालों पर सुबह 5 बजे गुरदासपुर होशियारपुर आबकारी विभाग की टीम के सांझे आप्रेशन में 20 हज़ार लीटर शराब पकडऩे में सफलता हासिल की। जिसको आबकारी विभाग की टीम ने नष्ट किया। जानकारी देते हुए आबकारी विभाग के ईटीओ राज कुमार ने बताया की मुख्य मंत्री पंजाब कप्तान अमरिदर सिंह के दिशा निर्देशों पर आबकारी विभाग की टीम पंजाब में ज़ीरो टॉलरेंस पालिसी के तहत शराब माफिया से जुड़े लोगों के खिलाफ आप्रेशन रैड रोज चला रही है जिसके तहत आज ब्यास नदी जो होशियारपुर गुरदासपुर दोनों तरफ अपनी सीमा शो करती है। जिस पर कुछ लोग कच्ची शराब का काला कारोबार कर रहे है उन को निकेल डालने के लिए एक सांझा ऑप्रेशन चलाया गया।

Advertisements

जिसमें शाराब निकालने वाले कुछ लोग ब्यास नदी में से भागने में कामयाब हुए, लेकिन सर्च ऑपरेशन में आबकारी विभाग के हाथ 20 हज़ार लीटर शराब लगाई जिसको नष्ट किया गया, उन्होंने बताया की पिछले दो महीनो में आबकारी विभाग ने 11 लाख लीटर शराब पकड़ी है और 61 के करीब मामले दर्ज किए है। जिस में शराब तस्करो का भरी माली नुकसान भी हुवा है उन्होंने बताया की भविष्य में भी आबकारी विभाग ऐसे ही रेड रोज़ ऑपेरशन के तहत करवाई की जाएगी, वही भविष्य में जैसे तरनतारन और होशियारपुर के टांडा में जहरीली शराब का सेवन करने वाले गरीब लोगो को अपनी जान न गवानी पड़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here