तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के विरोध में यूथ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जलाया मोदी सरकार का पुतला

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। पेट्रोल तथा डीज़ल की कीमतों में हुई बेतहाशा बढ़ोतरी के विरोध में आज टांडा में यूथ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार का पुतला जलाते हुए रोस प्रदर्शन किया। विधायक संगत सिंह गिलजियां के दिशा निर्देशों अधीन हैप्पी बस्ती, लाली सैनपुर, लाली डुगरी, परविंदर साबी शहबाज़पुर,मनी शहबाज़पुर के नेतृत्व में यूथ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने ब्लाक कांग्रेस दफ़्तर से रोस मार्च निकला तथा सरकारी अस्पताल चौंक में पहुँच कर मोदी सरकार का पुतला जलाया। इस दौरान पंजाब कांग्रेस प्रवक्ता एडवोकेट दलजीत सिंह गिलजियां, जिला प्रधान यूथ कांग्रेस एडवोकेट दमनदीप सिंह बिल्ला, सदस्य जिला परिषद् रविंदरपाल सिंह गोरा , पूर्व प्रधान नगर कौंसल हरिकिशन सैनी इत्यादि आगुओं ने तेल की कीमतों में हुई बेतहाशा बढ़ोतरी का ज़ोरदार विरोध करते हुए मोदी सरकार की नकारा तथा जन विरोधी नीतीयों की पोल खोली।

Advertisements

उन्होंने कहा कि पेट्रोल तथा डीज़ल की कीमतें 100 रूपए प्रति लीटर तक पहुँच चुकी है तथा महंगाई अपनी चरम सीमा पर है। उन्होंने कहा कि तेल की कीमतों की बढ़ोतरी के खिलाफ लगातार रोस प्रदर्शन किए जाएंगे। इस मौके सोनू खुनखुन, सरपंच अश्वनी कुमार, प्रदीप जाजा, मंटू बैंचा, राजा दयाल, लब्बा ज़हूरा, साब कंधाला जट्टां उत्यादि मौजूद थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here