जैम्स कैम्ब्रिज इण्टरनैशनल स्कूल में वर्चुअल समर कैंप का आयोजन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जैम्स कैम्ब्रिज इण्टरनैशनल स्कूल होशियारपुर में गत 8 दिनों से चल रहे वर्चुअल समर कैंप के आखिरी दिन ‘ग्रैंड फिनाले के शो टाइम’ में छात्रों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। अभिभावकों तथा छात्रों ने स्कूल तथा अध्यापकों के इस प्रयास की सराहना की। इस मौके पर प्रिंसीपल वैशाली शर्मा ने बताया कि इस कोरोना काल में बच्चे छुट्टियों में भी घर में रहने को मजबूर हैं।

Advertisements

हमारा मकसद बच्चों को इन छुट्टियों में उन्हें उनकी रूचि अनुसार कुछ नया तथा कलात्मक सिखाना था ताकि वे इस समय को एन्जाय करने के साथ साथ सही उपयोग कर सके। समर कैम्प में डांस, एक्टिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट, कुकिंग, योग तथा अन्य खेलों में बच्चों की प्रतिभा को निखारने हेतु प्रशिक्षण दिया गया। वासल एजुकेशनल सोसाइटी के प्रधान के.के.वासल, चेयरमैन संजीव वासल तथा सी.ई.ओ राघव वासल ने बताया कि उनका उद्धेश्य समर कैम्प में बच्चों की प्रतिभा को नइ दिशा देना तथा समय का सदुपयोग करना सिखाना था। उन्हें यह जानकर खुशी हुई कि अभिभावक तथा छात्रों ने इस वर्चुअल समर कैंप आयोजन को सराहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here