गांवों के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी: मैडम सोनिया

चब्बेवाल (द स्टैलर न्यूज़)। हलका चब्बेवाल के गांव भटराणा में संस्था कोशिश की वाइस चेयरपर्सन मैडम सोनिया ने महिलाओं के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने महिलाओं के साथ विचार-विमर्श करते हुए उनकी समस्याएं सुनी और उनके हल का आश्वासन दिया। इस अवसर पर मैडम सोनिया ने कहा कि आज नारी शक्ति किसी भी कार्य में पीछे नहीं है तथा ऐसा कोई फील्ड नहीं है जिसमें महिलाओं ने अपनी जीत के झंडे नहीं गाड़े। इसलिए नारी शक्ति को अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह बाखूबी करते हुए हर कार्य में आगे बढऩा चाहिए। मैडम सोनिया ने बताया कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगुवाई वाली पंजाब सरकार अपने प्रदेश की भलाई एवं विकास की नीतियों के चलते हुए गांवों का सर्वपक्षीय विकास करवाने में सफल साबित हुई है। इसके अलावा पंजाब सरकार ने महिलाओं के हकों की रक्षा के लिए भी सराहनीय कदम उठाए हैं तथा राजनीति में भी महिलाओं को बनता हक दिया गया है। जिसके चलते आज महिला शक्ति राजनीति के क्षेत्र में भी अपनी पहचान बनाने में कामयाब हो रही है।

Advertisements


इस मौके पर मैडम सोनिया ने बताया कि हलका चब्बेवाल के गांवों में हलका विधायक डा. राज कुमार ने बिना किसी भेदभाव एवं पार्टीबाजी से ऊपर उठकर विकास कार्यों के लिए ग्रांटें मुहैया करवाई हैं। गौरतलब है कि डा. राज द्वारा गांव भटराणा को लगभग 41 लाख रुपये की ग्रांट जारी की गई है। जिसके साथ गांव में विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। गांव में गलियों का कार्य चल रहा है और छप्पड़ की सफाई करवाकर गहरा किया गया है। इस मौके पर जीओजी अवतार सिंह, सरपंच बलवीर कौर, बीबी जगदीश कौर, कुलविंदर कौर, जसवंत कौर, राणों, बलविंदर कौर, रमन, सिमरन कौर, रणजीत कौर, कुलविंदर कौर तथा भोले आदि गांव निवासी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here