रयात बाहरा इंजीनियरिंग कॉलेज ने अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस पर ऑनलाइन कार्यक्रम का किया आयोजन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। रयात बाहरा इंजीनियरिंग कॉलेज ने अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस के मौके पर ‘स्टे फिट टो स्टे अलाइव’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सभी विभागों ने ऑनलाइन भाग लिया। इस मौके पर डॉ सुखमीत बेदी, जन नायक चौधरी देवी लाल यूनिवर्सिटी सिरसा के डॉ.कमल कुमार तथा कंचन साहनी विशेष तौर पर शामिल हुए। कॉलेज की डीन मोनिका ठाकुर ने सभी मेहमानों का स्वागत किया। इस मौके पर डॉ सुखमीत बेदी ने कॉविड कॉल के दौरान शारीरिक तथा मानसिक तौर पर स्वस्थ रहने के लिए मोटिवेट किया। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि प्रकृति के नजदीक रहकर मानसिक तनाव से निजात पा सकते हैं। उन्होंने बताया कि वह किस तरह से अपने आप को संभाल सकते हैं। अगले संस्करण में डॉ . कमल कुमार ने विद्यार्थियों को योगा के बारे में जानकारी दी।

Advertisements

उन्होंने योगा के कुछ योग साधन करके भी दिखाएं। इस क्रिया में कंचन साहनी ने पूरी तरह से साथ  दिया तथा 70 विद्यार्थियों को योग के लाभ के बारे में जानकारी दी। कैंपस डायरेक्टर डॉ.चंद्रमोहन ने इंजीनियरिंग कॉलेज को प्रोग्राम आयोजित करने के लिए बधाई दी उन्होंने आशा व्यक्त की कि बच्चों की बेहतरी के लिए इस तरह के प्रोग्राम भविष्य में भी मनोनीत किए जाते रहेंगे। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एचपीएस धामी विभाग द्वारा इस दिशा में पहल करने के लिए उन्हें बधाई दी तथा वर्तमान स्थिति में जहां पर मानसिक व शारीरिक फिटनेस सर्वोच्च प्राथमिकता है। अंत में विभाग प्रमुख बृजेश सिंह ने सभी आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here