सोनी ने 28 जून से एम.बी.बी.एस,बी.डी.एस और बी.ए.एम.एस.की कक्षाएं कॉलेजों में शुरू करने के आदेश

चंडीगढ़, 22 जून पंजाब सरकार के चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग ने आज एक अहम फ़ैसला लेते हुए विभाग के अधीन आने वाले कॉलेजों में एम.बी.बी.एस, बी.डी.एस., बी.ए.एम.एस. और अन्य पैरा मैडीकल कोर्सों की सभी कक्षाओं को 28 जून 2021 से शुरू करने के आदेश दिए हैं। सोनी ने बताया कि विभाग द्वारा यह फ़ैसला कोरोना के घट रहे प्रभाव को देखते हुए लिया गया है, जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई का और नुकसान ना हो। 

Advertisements

चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संबंधी मंत्री ने कहा कि कोरोना बीमारी की दूसरी लहर का मुकाबला करने के लिए विभाग के अधीन आने वाले सरकारी मैडीकल कॉलेजों और अस्पतालों के डॉक्टरों, एस.आर., जे.आर. और पैरा-मैडीकल स्टाफ द्वारा बहुत प्रशंसनीय कार्य किया गया है, जिसके स्वरूप कोरोना महामारी का मुकाबला करने में राज्य सरकार सफल हुई है। उन्होंने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि विभाग द्वारा सभी मैडीकल डैंटल नर्सिंग कॉलेजों और स्कूलों के विद्यार्थियों की भी कक्षाएं शुरू करने के आदेश जारी किए गए हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here