जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी की ओर से विश्व शरणार्थी दिवस पर वैबीनार आयोजित

 होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सी.जे.एम-कम-सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी अपराजिता जोशी के निर्देशों पर विश्व शरणार्थी दिवस संबंधी वैबीनार करवाया गया। वैबीनार को संबोधित करते हुए सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी ने विश्व शरणार्थी दिवस संबंधी अन्य पहलुओं के बारे में चर्चा की। वैबीनार को संबोधित करते हुए पैनल एडवोकेट मलकीत सिंह सीकरी ने उपस्थिति को विश्व शरणार्थी दिवस की महत्ता व महानता के बारे में बताया कि कैसे आज का यह दिन पूरे विश्व के शरणार्थियों के लिए गर्व व सम्मान का दिन है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि यह दिन उन लोगों के सम्मान में मनाया जाता है जिनको अपना घर या देश किसी झगड़े, धर्म के अलावा अन्य कारणों से मजबूरीवश छोडऩा पड़ा हो। उन्होंने कहा कि उन लोगों के पुर्नवास, स्वास्थ्य संभाल, खान-पान, रिहायश व सुरक्षा आदि प्रदान करने के मनोरथ से आज का विश्वव्यापी दिवस मनाया जाता है, जिसमें संयुक्त राष्ट्र देशों का बहुत बड़ा साथ है। वैबीनार में सुरेश कुमार, पवन कुमार, मोहन सिंह, सोनिया, यसमीन भारद्वाज, हरजीत कौर, जसविंदर कौर, हरमन सिंह, एडवोकेट गुरप्रीत कौर व विक्रम सेठी आदि ने भी हिस्सा लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here