डांडीया की पंचायत की तरफ से काजवे पर बनाए बांध का लिया जायजा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। बीते दिनों विधायक चब्बेवाल डा. राज कुमार ने हल्के के गांव डांडीया में गांव निवासियों और पंचायत के साथ गांव के विकास कार्यों बारे विचार-विमर्श किया और पैडिंग कार्य पूरे करने के लिए उनको हौंसला दिया। किसी भी तरह की अड़चन आने व तुरंत उसको हल करने का भरोसा दिया। इस मौके पर सरपंच गुरबख्श सिंह अपने पंचों व अन्य गणमान्यों व्यक्तियों के साथ डा. राज को गांव के चोअ में बने काजवे का निरीक्षण करवाने के लिए लेकर गए। इस काजवे पर गांव की मनरेगा की लेबर द्वारा पानी का बांध बनाया गया है।

Advertisements

डा. राज ने बांध का जायजा लेते हुए खुले दिल के साथ सरपंच गुरबख्श व पंचायत मैंबरों और समूह गांव निवासियों की प्रशंसा की। जिन्होंने इस प्रोजैक्ट को बड़ी मेहनत के साथ बारिशों से पहले पूरा किया। डा. राज ने कहा कि यह अन्य गांवों के लिए भी एक उदाहरण है कि नरेगा तहत दिल से अपने गांवों के विकास के लिए काम करवाया जाए ताकि गांव में रोजगार भी पहुंचे और नए-नए काम भी करवाए जाए। इस अवसर पर सरपंच गुरबखश सिंह के साथ धर्म सिंह, दर्शन सिंह, हरदीप सिंह, बलवीर सिंह, लखविंदर सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here