विश्व खूनदाता दिवस पर डिप्टी कमिश्नर ने ख़ूनदान कर किया कैंप का उदघाटन

जालंधर, 22 जून: विश्व खूनदाता दिवस पर डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने मंगलवार को रैड क्रास सोसायटी, जालंधर में लगाए गए कैंप में ख़ून दान किया। समागम की अध्यक्षता करते हुए डिप्टी कमिश्नर ने खूनदान को मानवता की सच्ची सेवा बताते हुए कहा कि इससे लाखों लोगों की जानें बचाई सकती है। विश्व खूनदाता दिवस पर रैड क्रास भवन में खूनदान कैंप का उद्घाटन करने के बाद खून दान करने वालो को संबोधित करते हुए श्री थोरी ने कहा कि खूनदानी ही असली नायक है, क्योंकि यह जरूरतमंद लोगों की मदद करने में अहम भूमिका निभाते है। उन्होनें कहा कि कोविड -19 महामारी के मौजूदा हालात में अधिक से अधिक लोगों विशेषकर युवाओं को ख़ून दान करने के लिए आगे आना चाहिए और इस नेक काम में सक्रिय भागीदार बनना चाहिए।

Advertisements

डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि कोविड -19 महामारी कारण पैदा हुए स्वास्थ्य संकट दौरान ब्लड बैंकों को मज़बूत करने और देश को सेहतमंद बनाने के लिए यह समय की मुख्य ज़रूरत है। उन्होनें कहा कि खूनदान सबसे बड़ी सेवा है, जो एक व्यक्ति समाज को प्रदान कर सकता है और यह सेवा बहुत सी कीमती जानें बचाने में सहायक हो सकती है। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि हर युवा को यह समझना चाहिए कि ख़ून दान करने वाला हर व्यक्ति नायक है और उनको रुटीन और एमरजैंसी इलाज के लिए ज़रुरी ख़ून के स्टाक को सुनिश्चित करने के लिए हर तीन महीने बाद नियमति तौर पर ख़ून दान करना चाहिए। इससे पहले डिप्टी कमिश्नर ने ख़ून दान करने वालो के साथ बातचीत की और उनको प्रशंसा पत्र सौंपे। इस अवसर पर रैड क्रास सोसायटी के सचिव इन्द्रजीत सिं मिनहास और अन्य भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here