ब्लड डोनर्स क्लब ने गांव मांझी में लगाया रक्तदान कैंप

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। ब्लड डोनर्स क्लब होशियारपुर द्वारा गांव मांझी में क्लब मैंबर शशि चाहत की अध्यक्षता में रक्तदान कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में आईएमए ब्लक बैंक होशियारपुर के सहयोग के साथ लगाया। इस मौके पर गांव के सरपंच जतिंदर कुमार की तरफ से रक्तदान कैंप में विशेष तौर पर पहुंचकर कैंप का उद्घाटन किया।

Advertisements

रक्तदान सबसे बड़ा दान माना जाता है: सरपंच जतिंदर कुमार

इस मौके पर सरपंच जतिंदर कुमार ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान माना जाता है, क्योंकि इससे आप किसी दूसरे व्यक्ति की जिंदगी बचा सकते हैं। कई बार तो वह रक्तदान आपके किसी अपने के भी काम आ जाता है। इस कैंप दौरान 40 रक्तदानियों ने रक्तदान किया। इस कैंप में डा. कुलदीप, डा. किशन, डा. नछत्तर व डा. सुमन ने समूचे तौर पर अपना सहयोग दिया। इस अवसर पर पंकज कुमार बब्बू, राजीव शारदा, रोहन, राम सरूप, रमन बैंस, सर्बजीत सिंह, पुनीत, रमन बद्धन, चरनजीत, नवजोत, जगदीश आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here