स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण कोवाशील्ड का टीका लगने के बिना ही मिला टीका लगने का सर्टीफिकेट

होशियारपुर, ( द स्टैलर न्यूज़)। कोरोना महांमारी से बचने के लिए सरकार लोगों को दिन रात जागरूक करने के साथ साथ टीके लगाने के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर रही है पर स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही कारण लोगों को टीका लगाने के बिना ही टीका लगने के सर्टीफिकेट तो मिल रहे है। सारे यह खबर पढ़ कर हैरान जरूर होंगे, पर इस तरह ही घटा स्थानीय गुरु नानक एवन्यू के निवासी बलविंदर सिंह के साथ। बलविंदर सिंह (30) ने बताया कि उसको कोवाशील्ड का पहला टीका लग चुका है तथा दूसरा टीका लगवाने के लिए सरकार की हिदायतोें मुताबिक टीका लगवाने की रजिस्ट्रेशन करवाई थी पर वह उस समय हैरान ही रह गया जब उसको कार्यलय सिविल अस्पताल के स्टाफ की लापरवाही कारण कोवाशील्ड का दूसरा टीका लगवाने से बिना ही उसको टीका लगाने का सर्टीफिकेट प्राप्त हो गया, जिसमें टीकाकरण की तिथि 24 जून 2021 बताई है तथा टीकाकर्मी का नाम राजविंदर कौर अंकित है। उसने बताया कि अब उसको दूसरा कोवाशील्ड का टीका नहीं लग रहा क्योंकि स्वास्थ्य विभाग के पोट्रल अनुसार उसके दूसरा टीका लग चुका है। इसलिए उसको पहला कोवाशील्ड का टीका कोई लाभ नहीं होगा।

Advertisements

उसने बताया कि रोजाना ही सिविल सर्जन होशियारपुर द्वारा टीका लगने के आंकड़े जारी किए जाते है, जो कि बिल्कुल झूठ है। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री पंजाब बलवीर सिंह सिद्धू व मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिंदर सिंह से मांग की कि उसके कोवाशील्ड का दूसरा टीका लगाया जाए तथा इस मामले की जांच करके आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की जाए ताकि लोगों की जिंदगी के साथ हो रहे खिलवाड़ को रोका जा सके। क्या कहना है सिविल सर्जन रणजीत सिंह का इस संंबंधी जब सिविल सर्जन डा. रणजीत सिंह घोतड़ा को उनके मोबाइल पर सम्पर्क किया तो उन्होंने कहा कि मैं खुद तो कम्पूटर पर नहीं बैठता पर यह कंप्यूटर वालों की या पोट्रल की गलती हो सकती है। जब सिविल सर्जन को यह कहा कि जितना समय कोई वैक्सीन लगी तो सर्टीफिकेट जारी नहीं करोतो तो उतना समय सर्टीफिकेट कैसे जारी हो सकता है क्या पोट्रल अपने आप सर्टीफिकेट जारी कर देगा तो इतनी बात सुनकर सिविल सर्जन ने कहा कि आप मेरी बात नहीं समझ रहे कहकर फोन काट दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here