पंजाब सरकार लोगों तक बुनियादी सुविधाएं पहुंचाने के लिए वचनबद्ध: सुंदर शाम अरोड़ा

होशियारपुर, (द स्टैलर न्यूज़), उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पंजाब सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार लोगों तक हर बुनियादी सुविधाएं पहुंचाने के लिए वचनबद्ध है। इसी वचनबद्धता को दोहराते हुए होशियारपुर में विकास कार्य लगातार जारी है। वे 10 लाख रुपए की लागत से गांव बसी पुरानी से बहादुरपुर तक बनने वाली सडक़ के निर्माण कार्य को शुरु करवाने के दौरान संबोधित कर रहे थे। इस दौरान अधिकारियों को स्पष्ट हिदायत देते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सडक़ निर्माण कार्य में गुणवत्ता के साथ किसी भी तरह का कोई समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता को अलग एजेंसी से भी चैक करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने पिछले साढ़े चार वर्षों के कार्यकाल में प्रदेश में रिकार्डतोड़ विकास कार्य करवाए हैं और हर क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए उचित प्रयास किया है।

Advertisements

सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि गांवों के सर्वांगीण विकास को लेकर पंजाब सरकार गंभीर है, जिसके लिए सरकार द्वारा गांवों में मूलभुत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए लगातार प्रयास जारी है। उन्होंने कहा कि गांव वासियों की हर मांग को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से सभी वर्गों को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि योग्य लाभार्थी तक योजना का लाभ पहुंचे इसके लिए सरकार की ओर से उचित कदम उठाए गए हैं। इस मौके पर सरपंच कुलदी अरोड़ा, श्वेता गोहिल, विमल कुमार, रोशन लाल (सभी पंच), ब्लाक देहाती कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन कर्म चंद, पार्षद अशोक मेहरा, राजेश कुमार, सुरिंदर सिंह, राहुल गोहिल, राजीव गोहिल, वरिंदर कुमार आदि भी मौजू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here