पंजाब सरकार खुदकुशी करने वाली महिला कर्मचारी के परिवार को हर संभव सहायता देगी

चंडीगढ़(द स्टैलर न्यूज़)। तकनीकी शिक्षा विभाग की महिला कर्मचारी, जिसने 23 जून को लालड़ू में रेलवे ट्रैक पर रेलगाडी के आगे कूद कर खुदकुशी कर ली थी, के परिवार को पंजाब सरकार की तरफ से पूरा इंसाफ दिया जायेगा। पंजाब के तकनीकी शिक्षा मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी ने कहा कि पीड़ित लड़की की तरफ से खुदकुशी नोट में, जिन पुरुष कर्मचारियों के नाम लिखे गए थे, उनके खिलाफ पहले ही कार्यवाही आरंभ कर दी गई है। मंत्री ने कहा कि उन्होंने पीड़ित महिला कर्मचारी के वारिसों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए विभाग के सीनियर अधिकारियों को पहले ही निर्देश दे दिए हैं।

Advertisements

श्री चन्नी ने कहा कि यह जो घटना घटी है, बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है परन्तु दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा। तकनीकी शिक्षा मंत्री ने कहा कि उन्होंने विभाग के सीनियर अधिकारियों को यह हिदायत भी की है कि वह पुलिस को जांच में पूरा सहयोग दें जिससे पीड़ित के परिवार को जल्द से जल्द न्याय दिलाया जा सके। मंत्री ने आगे कहा कि पीड़ित परिवार की सहायता के लिए विभाग के उच्च अधिकारियों को हिदायत की गई है कि परिवार के किसी भी मैंबर को नौकरी देने के लिए कार्यवाही की जाये। उन्होंने यह भी कहा कि विभाग में ऐसी किसी भी किस्म की अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और यदि कोई ऐसी किसी भी कार्यवाही में शामिल पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here