गांव नंगल खूंगा में लगा विशेष कैंप, वोटरों को किया जागरूक

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। चुनाव कमीशन की हिदायतों पर जिला चुनाव अधिकारी -कम -डिप्टी कमिशनर अपनीत रियात के निर्देशों पर जिले में वोटरों को जागरूक करने और 18 साल वाले नौजवानों को वोट बनाने के प्रति उत्साहित करने के मकसद से विधान सभा हलका उड़मुड़ के गाँव नंगल खूंगा में विशेष कैंप लगाया गया। कैंप सम्बन्धी जानकारी देते हुये हलका उड़मुड़ -041 के मतदाता रजिस्ट्रेशन अफसर प्रदीप सिंह ढिल्लों ने बताया कि कैंप के दौरान सुपरवाइजर जसदीप सिंह, बी.एल.ओ. मनजीत कौर, स्वीप नोडल अफसर दक्ष सोहल ने लोगों को वोट बनाने के प्रति जागरूक किया।

Advertisements

उन्होंने कहा कि 18 साल की उम्र पूरा करने वाले हर व्यक्ति की वोट बननी लाजिमी है और जिले में अलग -अलग क्षेत्रों के अंदर विशेष प्रयासों के द्वारा लोगों की वोटें बनाईं जा रही हैं। इस मौके पर योग्य उम्मीदवारों को वोटों सम्बन्धी जरुरी फार्म भर कर और दस्तावेजों के द्वारा वोट बनाने की प्रक्रिया को अमली जामा पहनाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here