पीएसपीसीएल के निगरान इंजीनियर के कार्यालय के बाहर बिजली कट्टों के खिलाफ भाजपा का जबरदस्त धरना प्रदर्शन

होशियारपुर (2 जुलाई) भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिला अध्यक्ष निपुण  शर्मा के नेतृत्व में आज पीएसपीसीएल के निगरान इंजीनियर के कार्यालय के बाहर बोर्ड द्वारा लगाए गए बिजली कट्टों  के खिलाफ जबरदस्त धरना प्रदर्शन किया गया। इसमें सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता श्री तीक्ष्ण सूद  विशेष तौर पर पहुंचे। श्री सूद व अन्य भाजपा नेताओं ने कहा कि पंजाब सरकार बिजली प्रबंधन में पूरी तरह असफल साबित हुई है।  भाजपा-अकाली दल सरकार के समय पंजाब को बिजली सरप्लस राज्य  बनाया गया था।  जिससे बिजली की कमी की सभी शिकायतें खत्म हो गई थी।  कैप्टन सरकार द्वारा बठिंडा थर्मल  प्लांट बंद करके कबाड़ बनाने व रोपड़  थर्मल प्लांट को बंद करवाने से बिजली के मामले में आज पंजाब कंगाल हो गया है। धान की बजाई  के मौसम में 8 घंटे की बजाए 2 घंटे बिजली मिल रही है जिससे बजाई  रुक गई है।  कंडी में 24 घंटे की बजाय दिन में 2  से 3 घंटे ही बिजली सप्लाई हो रही है। भीषण गर्मी के इस मौसम में पंखे, कूलर आदि बंद होने  से तथा पानी ना आने से हाहाकार मच गई  है तथा स्थिति नियंत्रण से बाहर हो रही है। उन्होंने कहा कि पिछली कैप्टन  सरकार के समय भी बिजली की ऐसी ही स्थिति का सामना पंजाब के लोगों को  करना पड़ा  था तब भी भाजपा ने पूरे 1 महीने तक धरने  लगाए थे। भाजपा नेताओं ने कहा कि कैप्टन  सरकार तुरंत बिजली की स्थिति में सुधार करें बरना उसे लोगों के क्रोध का शिकार होना पड़ेगा।

Advertisements


इस मौके पर मीनू सेठी,डॉ रमन घई,एडवोकेट आरपी धीर,एडवोकेट डीएस बागी,सुरिंदर कौर आदि ने भी सम्बोधित किया।
इस प्रदर्शन में डॉ बिन्दुसार शुक्ला,कुलवंत कौर,नीति तलवाड़,नरिंदर कौर,अर्चना जैन,हेमलता विग,मीना सूद,त्रिशला शर्मा,सुनीता,प्रिया,गुरमिंदर कौर,भारत भूषण वर्मा,सुरिंदर भट्टी,विजय अग्रवाल,राजा सैनी,अश्वनी विग,जिन्दू सैनी,अजय चोपड़ा,बब्बा हांडा,संजू अरोड़ा, अश्वनी छोटा, विवेक शर्मा,अनिल हंस,विनय कुमार, अखिल सूद,चिंटू हंस,अश्वनी गैंद,बलबीर विरदी,हरमेश लाल,हनी सूद,सूरज शर्मा,जतिंदर पनेसर,शशि वधेहरा,पारस आदिया,राजेश राजू,कुलविंदर कौर,महिंदरपाल धीमान,परमजीत बिल्ला,यशपाल शर्मा, पलविंदर नाणी,दीक्षांत ठाकुर,कर्ण मेहता,कृष्ण चौधरी,कमल आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here