मेगा वैक्सीनेशन कैंप में जनभागीदारी जरूरी:अवतार सिंह कंग


कोविड 19 के खात्मे और संभावी तीसरी वेव के मुकाबले के लिए सरकार की तरफ से किए जा रहे विशेष प्रयासों के तहत तीन जुलाई को जिले में मेगा वैक्सीनेशन कैंप लगाए जा रहे हैं। 18 साल से ऊपर सभी व्यक्तियों के लिए वैक्सीनेशन उपलब्ध रहेगी, इसके अलावा वैक्सीनेशन की सेकंड डोज लगवाने के लिए 84 दिन का  पीरियड रहेगा।इसके लिए विधानसभा क्षेत्र चब्बेवाल में एसएमओ डॉ राजकुमार और एसएमओ डॉक्टर बलविंदर सिंह के नेतृत्व  में 46 टीमों का गठन किया गया है। एक ही दिन में विधानसभा क्षेत्र चब्बेवाल में 17 हजार लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य तय किया गया है। सहायक एक्साइज कमिश्नर अवतार सिंह कंग ने बताया कि मेगा वैक्सीनेशन कैंपों को लेकर राज्य सरकार और जिलाधीश अपनीत रियात के आदेश  की पालना के लिए  सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सेहत विभाग की टीमें से तरफ से ग्रामीण क्षेत्र में प्रति ब्लाक कम से कम 5-5 गांवों में कैंप लगाए जाएंगे।  उन्होंने आदेश जारी किए कि निर्धारित टीमें सुबह 8 बजे से पहले अपने-अपने कैंप लगाने वाले स्थान पर पहुंचें।  क्षेत्र अंदर अधिक से अधिक वैकशीनेशन करने के लिए गठित 46 टीमों में से 46 टीमें गांवों, पंचायतों आदि में कैंप लगाने में सहयोग देंगी। इसके इलावा  टीमें को इमरजेंसी सेवाओं के लिए कैंप लगाने के लिए आरक्षित रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि मेगा वैक्सीनेशन कैंप के लिए सभी जरूरी प्रबंध मुकम्मल कर लिए गए हैं, वैक्सीनेशन कैंप में लोगों के बैठने के लिए कुर्सियां, पीने के लिए पानी, जरूरत पड़ने पर एंबुलेंस, पर्सन विद स्पेशल नीड को कैंप तक लाने के लिए व्हीलचेयर का इंतजाम भी किया गया है। नायब तहसीलदार सभी कैंप स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग और आम इंतजाम देखेंगे, इसके अलावा ब्लॉक डेवलपमेंट एंड पंचायत ऑफिसर,44- चब्बेवाल की इलेक्शन टीम मॉनिटरिंग तथा आवश्यक इंतजाम करेगी।

Advertisements


वैक्सीनेशन के प्रति विद्यार्थियों को भी जागरूक करने के आदेशउन्होंने कैंपों को सफल बनाने के लिए नोडल अफसर कमल कुमार खोसला, स्पेशल ड्यूटी ऑफिसर रजनीश कुमार गुलियानी को हिदायत कि इस दौरान  विद्यार्थियों को वैक्सीनेशन बारे अधिक से अधिक जागरूक किया जाए, जिससे वे अपने माता-पिता को कोरोना वैक्सीन संबंधित प्रेरित कर सकें। इस मौके पर नायब तहसीलदार संदीप सिंह ,बीडीपीओ धर्मपाल , हनी राजा , एक्साइज इंस्पेक्टर मनोहर लाल एवं अन्य अधिकारी उपस्थित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here