गांव मूनक कलां व मूनक खुर्द में लगाया गया विशेष वोटर जागरुकता कैंप: ढिल्लों

होशियारपुर, 02 जुलाई: भारतीय चुनाव आयोग के हिदायतों व डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला चुनाव अधिकारी अपनीत रियात के निर्देशों पर जिले में वोटरों को जागरुक करने व 18 वर्ष वाले नौजवानों को वोट डालने के प्रति उत्साहित करने के उद्देश्य से विधान सभा क्षेत्र उड़मुड़-41 के गांव मूनक कलां व मूनक खुर्द में वोटर जागरुकता के लिए विशेष कैंप लगाया गया।  

Advertisements

जानकारी देते हुए उड़मुड़-41 के चुनाव रजिस्ट्रेशन अधिकारी प्रदीप सिंह ढिल्लों ने बताया कि कैंप के दौरान सुपरवाइजर जसदीप सिंह, बी.एल.ओ बूथ नंबर 94 गुरदयाल सिंह, बूथ नंबर 95 के बी.एल.ओ विशाल चौधरी, बूथ नंबर 96 के बी.एल.ओ मनिंदर कौर व बूथ नंबर 97 के बी.एल.ओ गुरदीप सिंह और स्वीप नोडल अधिकारी दक्ष सोहल ने लोगों को वोट बनवाने के प्रति जागरुक किया। इस मौके पर सभी अधिकारियों ने कहा कि 18 वर्ष की आयु पूरा करने वाले हर व्यक्ति के लिए वोट बनाना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में विशेष प्रयासों से लोगों को वोट बनाने के प्रति जागरुक किया जा रहा है। इस मौके पर योग्य उम्मीदवारों के वोट संबंधी  फार्म भर कर दस्तावेज के माध्यम से वोट बनाने की प्रक्रिया को अमली जामा पहनाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here