रोटरी आई बैंक जैसी संस्थाएं सही मायनों में हैं समाज की सच्ची सेवक: प्रो.दलजीत

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। रोटरी आई बैंक एवं कार्निया ट्रांसप्लांटेशन सोसायटी की तरफ से टांडा निवासी 50 वर्षिय सतनाम सिंह, जोकि कार्निया ब्लाइंडनैस से पीडि़त थे का आप्रेशन करवाकर उन्हें आंख लगवाई गई। प्रधान एवं प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा की अगुवाई में उनकी आंखों की पट्टी खोलने संबंधी कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रो. दलजीत सिंह, रिटायर्ड हैड आफ डिपार्टमैंट आफ बोटनी, सरकारी कालेज होशियारपुर ने सतनाम सिंह की आंखों की पट्टी खोली और सोसायटी द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी संस्थाएं ही समाज की सच्ची सेवादार हैं।

Advertisements

उन्होंने कहा कि किसी नेत्रहीन को रोशनी देना एक अध्यापक के समान है जो अंधेरे में डूबे जीवन में शिक्षा की रोशनी भरता है। इसी प्रकार रोटरी आई बैंक भी लोगों की जिंदगी में रोशनी भरकर उसे इस सुंदर संसार देखने के लायक बना रही है। इस मौके पर प्रधान संजीव अरोड़ा एवं चेयरमैन जेबी बहल ने प्रो. दलजीत सिंह को सोसायटी द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी दी और बताया कि ये सब नेत्रदानियों एवं आर्थिक तौर पर संस्था को सहयोग देने वाले दानी सज्जनों के माध्यम से ही संभव हो पा रहा है।

उन्होंने बताया कि नेत्रदान पखवाड़ा भी चल रहा है और इस दौरान सोसायटी के सदस्य आम जन को नेत्रदान के प्रति जागरुक किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोग मरणोपरांतच नेत्रदान प्रणपत्र भरकर इस मुहिम से जुड़ सकें। इस दौरान सोसायटी ने प्रो. दलजीत सिंह का धन्यवाद किया। इस मौके पर प्रिं. डीके शर्मा, मदन लाल महाजन, कुलदीप राय गुप्ता, अजीत सिंह, अविनाश सूद, जगदीश अग्रवाल, दीपक मेहंदीरत्ता, शाखा बग्गा, रणदीप सिंह, काशवी, दविंदर अरोड़ा, प्रेम तनेजा, दविंदर सिंह एवं अमित नागपाल सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here