गांव निवासियों की चेतावनी: मर जाएंगे पर ठेका नहीं खुलने देंगे

theka-sharab-virodh-protest-12

रिपोर्ट: समीर सैनी।
होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। गत दिवस गांव सलेरन, थथला और चौहाल के महत्वपूर्ण चौक पर खुलने जा रहे शराब के ठेके को गांव निवासियों ने खुलने से पहले ही बंद करवा दिया था। इसके बाद ठेकेदार द्वारा दोबारा उसी मार्ग पर कुछ ही दूरी पर ठेका खोलने का तैयारी की जा रही थी। जिसकी भनक गांव निवासियों को लगी तो उन्होंने एक बार फिर से इकट्ठे होकर ठेके के खिलाफ रोष प्रदर्शन करना शुरु कर दिया। जिसके बाद मौके पर पहुंचे एक्साइज विभाग के अधिकारियों ने लोगों को शांत करते हुए उन्हें उक्त स्थान पर ठेका न खोले जाने का आश्वासन दिया, जिसके बाद लोग शांत हुए और उन्होंने रोष प्रदर्शन बंद किया। इस दौरान लोगों ने चेतावनी दी कि अगर अब भी ठेकेदार ने कथित मिलीभगत करके उक्त स्थान पर या इसके आसपास ठेका खोला तो गांव निवासी मिनी सचिवालय के समक्ष

Advertisements

धरना लगाने को विवश होंगे। लोगों ने कहा कि वे मर जाएंगे पर ठेका नहीं खुलने देंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गत दिवस चौहाल, थथलां एवं स्लैरन मार्ग पर पड़ते चौक के समीप शराब का ठेका खोला जा रहा था। जिसके विरोध में गांव निवासियों ने जमकर रोष प्रदर्शन किया था तथा उस दौरान गांव निवासियों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए उस दौरान ठेकेदार के करिंदें वहां से चले गए थे। परन्तु दो-तीन दिन के बाद फिर से उस स्थान से थोड़ी दूरी पर ठेका बनाए जाने की भनक लगते ही गांव निवासी फिर से इक_ा हुए और उन्होंने जमकर रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान महिलाओं एवं अन्य गांव निवासियों ने बताया कि उक्त स्थान गांव का महत्वपूर्ण मार्ग है तथा यहां पर ठेका खुलने से जहां गांव का माहौल खराब होगा वहीं ठेके के बाद यहां पर एक के बाद एक खुलने वाले अहाते और लगने वाली रेहडिय़ों से सारा वातावरण ही दूषित हो जाएगा। जिसका बच्चों की मानसिकता पर बुरा प्रभाव पड़ेगा। रोष प्रदर्शन करने दौरान लोगों में गुस्सा इतना था कि उन्होंने ठेका लगाने के लिए बनए गए खोखे को तहस नहसकर दिया और चेतावनी दी कि अगर पुन: यहां पर ठेका लगाया गया तो लोगों के आक्रोश से पैदा होने वाले हालातों के लिए ठेकेदार और विभाग जिम्मेदार होगा। इस अवसर पर सतपाल नंबरदार, भगत राम नंबरदार, बलविंदर पूर्व सरपंच, अमरीक सिंह पंच, कशमीर सिंह पंच, दर्शन, देव राज, अमनदीप, रीटा कुमारी, मोनिका ठाकुर, सवरन देवी, संतोष कुमारी, रेशमो रानी, सीमा रानी, बीमला देवी, कमलेश आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here