विभाग ने चौहाल स्कूल के इनफॉरमेशन एंड टेक्नोलॉजी के विद्यार्थियों को कंप्यूटर से संबंधित टूल किट किए वितरित

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल चौहाल के बारहवीं के पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में बैठने वाले इनफॉरमेशन एंड टेक्नोलॉजी के विद्यार्थियों को शिक्षा विभाग की तरफ से कंप्यूटर से संबंधित टूल किट वितरित की गई। जानकारी देते हुए इंफॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी के अध्यापक रजत शर्मा ने बताया कि इस टूल किट में क्रिंपिंग टूल, ब्लोअर, पेन ड्राइव, सर्विस बैग, केवल,डोंगल,स्पाइक बस्टर आदि शामिल है। उन्होंने बताया कि प्रिंसिपल वैशाली चड्डा की देखरेख में स्कूल के 16 विद्यार्थियों को आज किट वितरित की गई ताकि परीक्षा के बाद होने वाले प्रैक्टिकल में विद्यार्थियों को किसी भी तरह की मुश्किल ना आए।

Advertisements

इस मौके पर प्रिंसिपल वैशाली चड्ढा ने कहा कि शिक्षा विभाग विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीक के साथ आगे ले जाना चाहता है, इसीलिए वे स्कूलों में आधुनिक टेक्नोलॉजी से संबंधित कोर्स शुरू करने के साथ-साथ विद्यार्थियों को उपयोगी सामान भी उपलब्ध करवाता है। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूल आज के दौर में किसी भी तरह से प्राइवेट स्कूलों से पीछे नहीं है। पढ़ाई से संबंधित सामान के साथ साथ सभी सुविधाएं विद्यार्थियों को सरकारी स्कूलों में उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने विद्यार्थियों से मेहनत के बल पर जीवन की बुलंदियां छूने को कहा। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वह अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिल करवाए। इस मौके पर स्कूल का अन्य स्टाफ भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here