60 वर्षीय स्वर्ण खुड्डा ने एथलैटिक्स चैंपियनशिप में चार स्वर्ण व एक कांस्य पदक किया हासिल

होशियारपुर, टांडा उड़मुड़(द स्टैलर न्यूज़)रिपोर्ट: रिषीपाल। टांडा इलाके से संबंधित वेटरन एथलीट स्वर्ण सिंह खुड्डा ने साठ साल की उम्र में 37वीं मास्टर एथलैटिक्स चैंपियनशिप में चार स्वर्ण व एक कांस्य पदक हासिल कर जिला होशियारपुर व इलाके का नाम रोशन किया है। गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर में आयोजित 37 वीं पंजाब मास्टर एथेलेटिक्स चैंपियनशिप में साठ साल से ऊपर के आयोजित मुकाबलों में स्वर्ण सिंह ने सौ मीटर व् दो सौ मीटर रेस में प्रथम स्थान ,तीन सौ मीटर हर्डल रेस में प्रथम स्थान हासिल कर स्वर्ण पदक हासिल किए ट्रिपल जंप में तीसरा स्थान हासिल कर कांस्य पदक हासिल किया।

Advertisements

उनकी इस शान उपलब्धि पर जहां गुरुनानक देव यूनिवर्सिटी की ओर से उन्हें सम्मानित किया गया है वहीं इलाके की खेलों से संबंधित संस्थाओं की ओर से स्वर्ण सिंह को उनकी इस सफलता पर मुबारकबाद दी जा रही है। अपनी इस सफलता पर ख़ुशी का इज़हार करते हुए स्वर्ण सिंह ने कोच कुलवंत सिंह पंजाब पुलिस का धन्यवाद करते हुए उन्होंने कहा कि वे आगे भी पूरी लगन तथा मेहनत के साथ खेलों के साथ जुड़ कर इलाके की सेवा में तत्पर रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here