शिविर में रोजाना नए-नए विषयों पर लोगों को माहिर कर रहे प्रशिक्षण: निपुण शर्मा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। होशियारपुर गांव फुगलाना में श्रीमती सरस्वती देवी मेमोरियल एजुकेशनल एंड वैल्फेयर सोसायटी की तरफ से भारत सरकार की स्कीम नई रौशनी- (अल्पसंख्यक महिलाओं में नेतृत्व विकास प्रशिक्षण) अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालयों के तहत 6 दिवसीय मुफ्त प्रशिक्षण शिविर के पांचवे दिन सुबह 9 बजे आरंभ हुआ। जिसमें प्रवक्ता निपुण शर्मा ने सुबह के स्तर में सरकारी ढांचे के विषय पर पूरे विवरण के साथ प्रतिभागियों को विस्तृत जानकारी एवं ज्ञान प्रदान किया। इस मौके पर दोपहर को प्रतिभागियों को भोजन व चाय वितरित की गई।

Advertisements

भोजन के बाद में दूसरे स्तर में अधिवक्ता गौरव गर्ग ने घरेलु हिंसा, औरतो के क़ानूनी हक एवं अन्य विषयों के बारे में पूरी जानकारी दी गई और उद्योग एवं कॉमर्स विभाग कि तरफ से उच्च उद्योगिक उन्नति अधिकारी इक़बाल सिंह विशेष रूप से उपस्थित हुए। उन्होंने स्वै. रोजगार के बारे में जानकारी दी और बताया कि सरकार द्वारा नया काम शुरू करने के लिए 40 प्रतिशत सब्सिडी के साथ लोन दिया जाता है। संस्था कि मुख्य प्रबंधक पूजा शर्मा ने कोरोना से बचाव व सावधानी के विषय में भी विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने अफवाहों से बचने और टीकाकरण करवाने के लिए प्रेरित किया था। उन्होंने कहा कि यह कैंप 3 जुलाई तक चलेगा एवं रोजाना नए-नए विषयों पर अलग-अलग माहिरों द्वारा प्रशिक्षित किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here