भारतीय स्टेट बैंक रीजनल ऑफिस ने स्टेट बैंक दिवस मनाया

होशियारपुर, 02 जुलाई: भारतीय स्टेट बैंक रीजनल ऑफिस सूतेहरि रोड की तरफ से स्टेट बैंक दिवस मनाया गया।इस मौके पर रीजनल मैनेजर जे पी गुप्ता ने सिविल अस्पताल के एसएमओ जसविंदर सिंह को सिविल अस्पताल के रोगियों के लिए 200 बोतल सैनिटाइजर, 30 ऑक्सीमीटर ,4000 मास्क भेंट किए।

Advertisements

इस मौके पर जेपी गुप्ता ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक इस प्रकार के सामाजिक कार्य करने में हमेशा अगर अग्रणी रहा है। उन्होंने कहा कि सक्षम व्यक्तियों एवं संस्थाओं को दूसरों की मदद के लिए हमेशा आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस समय कोविड-19 लोगों के लिए बड़ा खतरा बना हुआ है,केवल जागरूकता से ही इससे बचाव किया जा सकता है।हमें मुंह पर मास्क लगाकर रखना चाहिए और एक दूसरे से शरीर की दूरी बनाकर चलना चाहिए तभी हम इस वायरस से बच सकते हैं।उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि सरकार द्वारा किए जा रहे कोरोना टीका करण का लाभ उठाकर हम अपने आप को सुरक्षित करें। एस एमओ जसविंदर सिंह ने भारतीय स्टेट बैंक द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि सभी को अपने दिन इसी प्रकार मनाना चाहिए।इस मौके पर सभी सदस्यों ने पौधारोपण भी किया।इस अवसर पर डॉ उपकार सिंह सूच, डॉक्टर सर्वजीत सिंह ,चीफ मैनेजर आरके बाली, प्रदीप पराशर तथा ब्रांच मैनेजर प्रीतम दास भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here