मीनू सेठी ने न्यू फ़तेहगढ़ वार्ड नं 13 में बिजली की तारें ऊंची करवाई

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। होशियारपुर नगर निगम के अधीन पड़ते वार्ड नं 13 के मोहल्ला न्यू फ़तेहगढ़ में मुख्य सडक़ के ऊपर से गुजरती तारों के बहुत नीचे आ जाने के कारण वार्ड वसियों को कई दिनों से बहुत मुश्किल का सामना करना पड़ रहा था। ट्रक,टिपर, जेसीबी या बस के गुजरने पर तारों में फंस जाने का ख़तरा लगातार बरकरार था और ये नीची तारें किसी दुर्घटना को न्यौता दे रही थी। वार्ड वासियों के अनुसार उन्होंने इस संदर्भ में वार्ड पार्षद के सामने भी इस समस्या को प्रमुख रूप से उजागर किया था। परंतु उन्हें कोरे आश्वासन के इलावा कुछ नहीं मिला और समस्या ज्यों की त्यों खड़ी थी।

Advertisements

पूर्व पार्षद एवं ज़िला भाजपा महामंत्री मीनू सेठी को वार्ड वासियों द्वारा सम्पर्क किया गया। मीनू सेठी ने पीएसपीसीएल के अधिकारियों से इस संदर्भ में सम्पर्क किया। आज उसी कड़ी में बिजली बोर्ड के कर्मचारियों ने न्यू फ़तेहगढ़ में कड़ी धूप में मशक्कत के साथ काम करते हुए उन तारों को खींच कर ऊंचा किया। इसके साथ दोबारा सडक़ पर यातायात सुचारु रूप से शुरू हो गया। मीनू सेठी ने बिजली बोर्ड के कर्मियों का आभार जताया। वार्ड वासियों ने एक आवाज़ पर खड़े होकर काम करवाने के लिए मीनू सेठी का धन्यवाद किया और बिजली बोर्ड का भी आभार जताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here