बहु-रंग कला मंच होशियारपुर ने जनसंख्या जागरूकता चेन बनाई

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। बहु-रंग कला मंच होशियारपुर की ओर से विश्व जनसंख्या सप्ताह के आरम्भ में नेहरू युवा केन्द्र होशियारपुर में होशियारपुर के सभी ब्लाकों के युवा प्रतिनिधियों के साथ जनसंख्या चिन्तन तथा जि़ला युवा वलन्टियरज़ के साथ जनसंख्या जागरूकता चेन बनाई, जिसमें जि़ला युवा अधिकारी राकेश कुमार ने विशेष तौर से हाज़री लगवाई और जिसमें नेहरू युवा केन्द्र होशियारपुर की ओर से पूरे सप्ताह में किये गए जाने वाले प्रोग्रामों के बारे में जानकारी दी गई। इस प्रोग्राम के चेयरममैन क्लब के जनरल सचिव महेश कुमार के साथ अश्विनी कुमार तथा राज कुमार थे। विश्व जनसंख्या दिवस की इस जागरूकता चेन में माहिलपुर से आयूब खान, बलजीत कौर, तलवाड़ा से जतिन्द्र कुमार, अक्षय कुमार, हाजीपुर से मनदीप सिंह, मुकेरियां से सोनिया देवी, भूंगासे अमरजीत सिंह, आंचल तथा दसूहा से अमनदीप शर्मा तथा गुलशन देवी ने भाग लिया। इस अवसर पर बहु-रंग कला मंच के सरपरस्त अशोक पूरी ने पिछले 30 वर्षों से नेहरू युवा केन्द्र के साथ किये जा रहे राष्ट्रीय एकता तथा सद्भावना के प्रोग्रामों क ऊपर जानकारी दी।

Advertisements

उन्होंने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र जि़ले भर में गांवों के नौजवानों को देश की प्रगति की धारा के साथ जोड़ने का काम करता है। जि़ला युवा अधिकारी श्री राकेश कुमार ने बताया कि नेहरू युवा केन्द्र होशियारपुर अपने समूह ब्लाकों के नौजवानों को देश भगती, मानवीय मूल्यों तथा समाजिक एकता के प्रोग्रामों के साथ जोड़ता है। विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर जागरूकता की यह चेन को जि़ले के समूह ब्लाकों में ले जाकर विश्व जनसंख्या जागरूकता सप्ताह में प्रोग्राम किये जायेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here