बिना मोटरसाइकिल व लोन लिए घर पहुंच गई आरसी, पुलिस से इंसाफ की मांग

दसूहा (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: मनु रामपाल। दसूहा में एक व्यक्ति के नाम के जाली कागजात बनाकर मोटरसाइकिल फाईनास करवाकर आगे बेचने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रवि कुमार पुत्र कुलदीप सिंह निवासी गांव ढड्डर दसूहा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि तिथि 23 जनवरी 2021 को उसे किसी से पता चला कि उसके नाम पर मोटरसाइकिल जो कुछ व्यक्ति किसी अन्य को बेच रहे हैं जिनको बेच रहे थे वह उसका रिश्तेदार निकला। उसके रिश्तेदार ने उसे फोन पर बताया कि जो मोटरसाइकिल वह ले रहे है वह उसके नाम पर है जोकि अभी 700 किलोमीटर ही चला है। फिर उसे मालूम हुआ कि फाईनासर लवप्रीत जोकि मरवाहा एजेंसी टांडा में लगा हुआ है ने उसके नाम का जाली आधार कार्ड बनवाकर उक्त मोटरसाइकिल फाईनांस करके आगे बेच रहा है जोकि मोटरसाइकिल उसके नाम पर मरवाहा एजेंसी टांडा में बेचा गया है।

Advertisements

गौरतलब है कि इस घटना के बारे उसे मुकेरियां से पता लगा जब वहां डीलर द्वारा आगे बेचा जाना था को जब पता चला कि यह फराड है व उसने लवप्रीत को मोटरसाइकिल बेचने से मना कर दिया। रवि कुमार ने बताया कि लवप्रीत व मरवाहा एजेंसी टांडा वाले दोनों मिलकर इस तरह के जाली काम कर रहे हैं। उसने बताया कि जिस तरह उसके जाली कागजात बनाकर उसके नाम पर मोटरसाइकिल फाइनास करके आगे बेच रहे थे जबकि उसको इस बारे कोई पता नहीं था और बाकियों के साथ ऐसा न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन को चाहिए कि ऐसे लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करे। उसने बताया कि वह मानसिक तौर पर बहुत परेशान है। उसने पुुलिस प्रशासन से अपील की है कि उक्त लवप्रीत व मरवाहा एजेंसी टांडा वाले दोनों के खिलाफ बनती कानूनी कार्रवाई की जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here