तंदरूस्त वातावरण की सृजना करने के लिए अधिक से अधिक वृक्ष लाने की ज़रूरत: साधु सिंह धर्मसोत

चंडीगढ़: (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब के वन मंत्री स. साधु सिंह धर्मसोत ने तंदरूस्त वातावरण की सृजना करने के लिए अधिक से अधिक वृक्ष लाने पर ज़ोर दिया है। उन्होंने कहा कि यदि दुनिया का हर नागरिक एक वृक्ष लगाये और उसकी संभाल करे तो बड़े वातावरण तबदीलियों से निजात पाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि आज दुनिया का हर देश वातावरण से सम्बन्धित समस्याओं से जूझ रहा है और इस संबंधी विचार करके ज़रुरी संभव कदम भी उठा रहा है। पंजाब की समाज सेवीं संस्थाओं को अधिक से अधिक वृक्ष लगाने के लिए लगातार कार्य करने की अपील करते हुये स. धर्मसोत ने कहा कि राज्य सरकार ने पिछले लगभग चार सालों के समय दौरान ‘घर -घर हरियाली स्कीम के अंतर्गत 1 करोड़ 23 लाख से अधिक वृक्ष राज्य भर में लगाए हैं। इसी तरह श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व सम्बन्धी लगभग 76 लाख पौधे और श्री गुरु तेग़ बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व सम्बन्धी लगभग 66 लाख पौधे राज्य भर में लगाए जा चुके हैं। उन्होंने राज्य की समाज सेवी संस्थाओं को योग्य स्थानों की शिनाख़त करके अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए कहा।

Advertisements

स. धर्मसोत ने आज यहाँ समाज सेवीं संस्था हालाँकि ग्रीन इंटरनैशनल आर्गोनाईज़ेशन, शहीद भगत सिंह नगर की तरफ से हर वर्ष जुलाई के आखिरी रविवार को मनाए जाते ‘’अंतरराष्ट्रीय मेरा वृक्ष दिवस ’’ (इंटरननेशनल माईं ट्री डे) सम्बन्धी विशेष बैनर जारी किया। इस मौके पर स. धर्मसोत ने राज्य निवासियों को अपने स्तर पर एक वृक्ष लगाने पर उसकी संभाल करने की अपील की। उन्होंने कहा कि दुनिया भर में हर व्यक्ति को वृक्षों के साथ अपनी साझ डालनी चाहिए। वन मंत्री ने समाज सेवीं संस्था के संस्थापक श्री अश्वनी जोशी और उनके साथियों की हर वर्ष एक विशेष दिन वृक्ष लगाने के लिए मनाने के यत्नों की सराहना की जो कि पिछले 11 सालों से यह कार्य करते आ रहे हैं।वन मंत्री ने जुलाई के आखिरी रविवार को ‘अंतरराष्ट्रीय वृक्ष दिवस ’ को सरकारी अदारों में मनाने और योग्य स्थानों पर वृक्ष लगाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पौधे नज़दीकी सरकारी नर्सरियों से मुफ़्त प्राप्त किये जा सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here