एक माह में 15 सूत्रीय मांगों पर एक्शन न हुआ तो करेगें धरना प्रदर्शन: देवराज शर्मा

रजनीश शर्मा / हमीरपुर : (द स्टैलर न्यूज़)। एक माह में 15 सूत्रीय मांगों पर एक्शन न हुआ तो  धरना प्रदर्शन करेंगे।  विद्युत विभाग से सेवानिवृत कर्मचारियों की 15 सूत्रीय मांगो को अनदेखा किए जाने पर हिप्र विद्युत परिषद सेवानिवृत सर्वकर्मचारी संघ ने कड़ा एतराज जताया है। हमीरपुर में संघ के प्रदेशाध्यक्ष देवराज शर्मा ने पत्रकार वार्ता में विद्युत बोर्ड प्रबंधन और सरकार को चेताया है कि अगर आगामी एक माह के भीतर संघ की मांगों को नहीं माना तो संघ शिमला में अधिकारियों का घेराव करेगा और धरना प्रदर्शन तक किए जाएंगे। संघ ने सरकार से मांग की है कि जल्द 15 सूत्रीय मांग पत्र पर गौर फरमाई जाए। हिप्र विद्युत परिषद सेवानिवृत सर्वकर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष देवराज शर्मा ने कहा कि सेवानिवृत कर्मचारियों के आश्रितों और बच्चों को नौकरी में कोटा बीस प्रतिशत होना चाहिए। इसके साथ ही करूणामूलक आधार पर भी नौकरियां नहीं दी जा रही है जिन्हें जल्द नौकरियां प्रदान की जाए।

Advertisements

उन्होंने मांग की है कि सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों की सर्विस बुक जहां पर कर्मचारी नौकरी कर रहा है। वहीं पर पहुंचनी चाहिए। साथ ही सेवानिवृति के बाद पेंशन की अदायगी भी एक माह के भीतर होनी चाहिए। देवराज शर्मा ने कहा कि गत 16 जुलाई को उर्जा मंत्री सुखराम चौधरी को 15 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा है लेकिन अभी तक मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि बोर्ड प्रबंधन वर्ग को भी मांगों का ज्ञापन सौंपा जा चुका है। उन्होने बताया कि 65,70 और 80 के सेवानिवृत कर्मचारियों को वेतन वृद्वि बेसिक पेशन के आधार पर लगाने की मांग की गई है। उन्होंने सरकार व विद्युत प्रबंधन को चेताया कि सेवानिवृत कर्मचारियों की मांगों को गंभीरता से पूर्ण करे अन्यथा संगठन अधिकारियों के घेराव या धरना प्रदर्शन जैसे कठोर कदम उठाने से भी पीछे नहीं हटेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here