धनवंतरी वैद्य मंडल ने लगाया निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। धनवंतरी वैद्य मंडल पंजाब की तरफ से मंडल प्रधान वैद्य सुमन कुमार सूद की अध्यक्षता में हरियाणा रोड पर श्री रघुनाथ मंदिर मे एक निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर लगाया गया| शिविर का उद्घाटन समाज सेवक सुरेंद्र कुमार शर्मा तथा उनके परिवार के सदस्यों ने किया|  इस मौके पर सुरेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि धन्वंतरी वैद्य मंडल आयुर्वेद के प्रचार व प्रसार के लिए दिन रात काम कर रहा है | उन्होंने कहा कि जिन बीमारियों का इलाज दूसरी पद्धतियों में नहीं है आयुर्वेद उन बीमारियों को जड़ से खत्म करने की क्षमता रखता है | आज लोग फिर से आयुर्वेद की तरफ मूड रहे हैं | विदेशी लोग भी आयुर्वेदिक चिकित्सा प्रणाली को अपनाने लगे हैं | इस मौके पर मंडल प्रधान वैद्य सुमन कुमार सूद ने कहा कि कोरोना काल के दौरान भी धन्वंतरि वैद्य  मंडल के सदस्यों ने आम जनता की दिल से सेवा की | अपनी समर्था के अनुसार लोगों को मास्क तथा सैनिटाइजर वितरित किए |

Advertisements

उन्होंने कहा कि किसी भी सामाजिक कार्य को चलाने के लिए लोगों के सहयोग की जरूरत पड़ती है | शर्मा परिवार हमेशा ही धन्वंतरी वैद्य मंडल के साथ सहयोग करता आया है | उन्होंने कहा कि धन्वंतरी वैद्य मंडल किसी से नगद राशि की अपेक्षा नहीं करता | लोग खुद डिस्पेंसरी आकर वहां लोगों को दी जा रही सुविधाओं को देख सकते हैं तथा दवाइयों के रूप में मंडल की सहायता कर सकते हैं | इस मौके पर वेयंता शर्मा, सुमेश शर्मा, परसोत्तम दास , इंदरजीत कौर, चमन लाल ,धर्मेंद्र कुमार, इकबाल सिंह , हरजिंदर विर्क, बलजिंदर राम, परमजीत सिंह, हरभजन सिंह ,परविंदर कौर, हरविंदर कुमार, चारु वालिया, मुक्ता वालिया, संजीव कुमार आदि ने चिकित्सा शिविर में सेवा की | शिविर के दौरान 150 मरीजों की जांच कर उन्हें दवाइयां दी गई | अंत में चिकित्सा शिविर में भाग लेने वाले सभी सदस्यों को समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here