ईद के मौके पर कोरोना वायरस के खातमें की दुआ मांगी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जालंधर रोड पर स्थित जामा मस्जिद में ईद-उल-अजहा की नमाज़ जिला प्रशासन और सेहत विभाग की और से दी गई हिदायतों का पालन करते हुए अदा की गई। इन्तज़ामिया जामा मस्जिद कमेटी के प्रधान खुर्शीद अहमद ने कहा कि ईद-उल-अजहा का त्यौहार आपसी भाईचारे का प्रतीक है। इस त्यौहार पर जरुरतमंद लोगों की सहायता करना और सभी धर्मों के प्रति प्रेम का भाव रखना चाहिए। इन्तज़ामिया जामा मस्जिद के महासचिव डॉ. ज़मील बाली ने कहा कि कोरोना वायरस की बीमारी पूरे विश्व में फैली हुई है, इसलिए हमें सेहत विभाग की तरफ से जारी की गई हिदायतों की पालन करनी चाहिए। जैसे मास्क पहनकर घर से निकलना, सामाजिक दूरी , शारीरिक दूरी बना कर रखना और हाथों को बार-बार धोना चाहिए।

Advertisements

डॉ. ज़मील बाली ने सभी लोगों से अपील की कि जिन लोगों ने टीकाकरण नहीं करवाया है वे जल्दी से टीकाकरण करवाएं, तभी हम इस बीमारी पर जीत हासिल कर सकते हैं और इसके लिए दुआ की। इस अवसर पर  गुलाम हुसैन, डॉ. मौहम्मद आसिफ, बहावुर खान, मौहम्मद असलम, मौहम्मद साबिर, मौहम्मद सलीम, मौहम्मद हंबन, जैदी मलिक, मौहम्मद सादिक, खलील अहमद, रियाज अंसारी, चांद मौहम्मद, मौहम्मद आमिर आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here