गांव नूरपुर में धार्मिक मजार पर मूर्ति की स्थापना कर करवाया वार्षिक मेला

शामचौरासी (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: दीपक मट्टू। नजदीकी गांव नूरपुर में पीरों की मज़ार पर सालाना धार्मिक मेला करवाया गया। इस मौके पर पूर्व सरपंच उषा रानी ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी पीरों की मज़ार पर बहुत ही धूम-धाम से मेला करवाया गया। उन्होंने कहा कि मज़ार पर दो धार्मिक नई मूर्तियों को भी स्थापित किया गया, जो लोगों की काफी समय से मांग थी जिसको इलाके के सहयोग से पूरा कर दिया गया है। इस मौके पर झंडे की रस्म और चादर की रस्म भी निभाई गई।

Advertisements

इस दौरान संगत के लिए गुरु का लंगर अटूट बांटा गया। प्रबंधकों ने आए हुए मेहमानों को सम्मानित किया। इस अवसर पर सरपंच निर्मल सिंह, साबका सरपंच उषा रानी, डा. राम प्रकाश, पवन कुमार, सोढ़ी लाल, संदीप कुमार, शनी झम्मट, कमलजीत झम्मट, शनी कुमार, बलजिंदर सिंह, मणि झम्मट, सुरिंदर कुमार बिट्टू, रवि कुमार, हरभजन कौर, राम लाल मल्ली, सरवन कुमार, हैप्पी, सुरिंदर कुमार, सरबजीत धनी, रवि कुमार साई, हरदेव सिंह के इलावा और बहुत सारे हाजिर थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here