10वां गदरी बाबा हरनाम सिंह टुंडीलाट क्रिकेट टूर्नामैंट कोटला नौध सिंह ने किया अपने नाम

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। गांव कोटला नौध सिंह में नौजवान सभा व प्रवासी भारतीयों के सहयोग से क्रिकेट टूर्नामैंट करवाया गया। जिसमें जिले भर से आई 30 टीमों ने हिस्सा। तीन दिवसीय चलने वाले इस टूर्नामैंट में आखिरी दिन गांव कोटला नौध सिंह की टीम ने होशियारपुर के वार्ड नं 10 को हराकर कप अपने नाम किया। इस मौके पर विजेता खिलाडिय़ों को ईनाम देने और नौजवानों को खेलों के प्रति उत्साहित करने के लिए मुख्यातिथि के तौर पर इलाके के डीएसपी गुरप्रीत सिंह शामिल हुए।

Advertisements

उन्होंने नौजवानों को नशों से दूर रहने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि समाज में ऐसे कदम समय-समय पर उठाते रहने चाहिए ताकि नई पीढ़ी को अच्छी सेध मिलती रहे और नशों जैसी बुरी आदतों से बच सके। साथ ही उन्होंने नौजवानों को पंजाब पुलिस में निकली भर्तियों के बारे में बताते हुए कहा कि अच्छे लडक़े व लड़कियों की पुलिस विभाग को जरुरत है व पुलिस विभाग के साथ जुडऩे के लिए प्रेरित किया। उनको विजेता टीम को 8100 व रनरअप को 5100 नकद ईनाम व ट्राफिया दी गई। इसके साथ मैन ऑफ का सीरिज की ट्राफी भी दी गई। इस समारोह दौरान सुखविंदर सिंह नंबरदार, सुखदेव सिंह नंबरदार, कुलबीर सिंह, जसबीर सिंह, पलविंदर सिंह, निर्मल सिंह आदि के अलावा समूह नौजवान सभा उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here