प्राइमरी अध्यापकों का नेशनल अचीवमेंट सर्वे सेमिनार करवाया

पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से राष्ट्रीय स्तर पर करवाए जा रहे नेशनल अचीवमेंट सर्वे परीक्षा की तैयारियों को लेकर होशियारपुर 1- बी ब्लॉक के अध्यापकों का दो दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर ब्लॉक रिसोर्स सेंटर रेलवे मंडी होशियारपुर में जिला शिक्षा अफसर एलीमेंट्री संजीव गौतम, शिक्षा अधिकारी अमरेंद्र पाल सिंह ढिल्लो, संदीप सिंगला के नेतृत्व में शुरू की गई। इस प्रशिक्षण शिविर के रिसोर्सपर्सन संगीता और नरेश कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि पंजाब ने पूरे भारत में शिक्षा के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई है। पंजाब ने नेशनल ग्रेडिंग सर्वे में पहला स्थान प्राप्त किया है, जोकि अध्यापक वर्ग के लिए बहुत ही गर्व की बात है। इस स्थान को बरकरार रखने के लिए नवंबर माह में होने वाले नेशनल अचीमेंट सर्वे में बच्चों की शत प्रतिशत भागीदारी पूरी तैयारी के साथ करवानी होगी। इसलिए हमें आज से ही बच्चों और उनके माता-पिता को प्रेरित करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा लगाए जा रहे लाइब्रेरी लंगर के साथ बच्चों को जोड़कर उन्हें इस मुकाबले के लिए तैयार किया जा रहा है। उन्होंने अध्यापकों को कहा कि विभाग की तरफ से भेजी जा रही सीखने योग्य सामग्री का अधिक से अधिक प्रयोग किया जाए।  इस मौके पर शालू चावला, श्वेता अरोड़ा, पुनीत जैन , दविंदर सिंह, संजीव सिंह, जितेंद्र सिंह, रविंद्र कुमार, कुलवंत कौर, इक्विंदर कौर, रजनी, अमनदीप कौर, हरप्रीत कौर, रितु शर्मा, पूनम ठाकुर आदि मौजूद रहे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here