शीघ्र ही प्रसन्न होते हैं शिव इसलिए उन्हें आशुतोष शिव कहते हैं: रंजन मुकेश

दातारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सुबह सवेरे से ही जारी मूसलाधार बारिश के बावजूद ऐतिहासिक महत्व के पंजाब में सबसे ऊंचाई पर स्थित गगन जी के टिल्ला शिव मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ कम तो रही । परंतु उत्साह कम नहीं हो पायारात बारह बजे से बारिश शुरू हो गई पर असंख्य भक्त चार बजे से पच्चीस तीस किलोमीटर दूर से आकर जुटने लगे बारिश में भी उनका उत्साह देखते ही बनता थाइसी श्रृंखला में परम शिव भक्त दानवीर मुकेश रंजन भी लंबी दूरी तय कर और 765 सीढ़ियां चढ़ कर शिव पूजन करने पहुंचे । शिव पूजन के बाद इस पत्रकार ने उनके द्वारा प्रतिष्ठित की गई चालीस फीट ऊंची शिव मूर्ति के समक्ष उनकी फोटो लीइस अवसर पर मुकेश रंजन ने कहा सावन तो शिव जी का अति प्रिय महीना है ।

Advertisements

उन्होंने कहा तभी तो शिव के शरीर में समुद्र मंथन के समय जो हालाहल विषपान उन्होंने किया था उसकी गर्मी को शांत करने के लिए भक्तजन भी जलाभिषेक करते हैं और आज भगवान इंद्र भी मूसलाधार बारिश से जलाभिषेक कर रहे हैं । उन्होंने कहा भगवान आशुतोष शिव भोले भी हैं और भंडारी भी वह भक्तों की स्तुति मात्र से प्रसन्न होकर अपने भंडारे खोल देते हैं । उन्हें सिर्फ पत्ते फूल बेलपत्र दूर्वा अक्षत रोली और सिर्फ जल चढ़ाने से ही खुश किया जा सकता है । उन्हें शीघ्र ही प्रसन्न किया जा सकता है इसलिए उन्हें आशुतोष शिव कहा जाता हैउन्होंने कहा श्रद्धा भक्ति और सच्चे मन से शिव पूजा की जाए तो वे भक्तों की तमाम मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here