जिला रोजगार ब्यूरो में 9 अगस्त को लगेगा रजिस्ट्रेशन कैंप: डिप्टी कमिश्नर

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़): सरकार के मिशन घर -घर रोजगार के अंर्तगत आई.आई.टी रोपड़ के सहयोग से आर्टिफिशियल इंटेलीजेंसी व डाटा विज्ञान अपस्केलिंग का नि:शुल्क कोर्स करवाया जा रहा है। जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने बताया कि यह कोर्स 4 सप्ताह व 12 सप्ताह के 2 मॉडयूलों में करवाए जाएंगे। इस संबंधी योग्यता 12वीं गणित के साथ पास होनी अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि इस कोर्स के लिए लडक़ा व लडक़ी दोनों ही योग्य हैं। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि कोर्स की रजिस्ट्रेशन संबंधी जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो में 9 अगस्त को विशेष रजिस्ट्रेशन कैंप का आयोजन किया जा रहा है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि इस स्पेशल कोर्स के इच्छुक प्रार्थी जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो, एम.एस.डी.सी बिल्ंिडग, पहली मंजिल, सरकारी आई.टी.आई. कांप्लेक्स, जालंधर रोड, होशियारपुर में सुबह 10 बजे विजिट कर अपनी शैक्षणिक योग्यता के सर्टिफिकेट साथ लाकर अपनी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं ताकि वे पंजाब सरकार के इस विशेष प्रयास का लाभ प्राप्क कर सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here