वोटर लिस्ट की शोध कार्य में 044चब्बेवाल विधानसभा क्षेत्र पहले स्थान पर

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़): भारत के चुनाव अयोग के निर्देशानुसार सभी विधानसभा क्षेत्रों में लोगों के नए वोट बनाने एवं संशोधन करने अथवा काटने की प्रक्रिया चल रही है। पंजाब के सभी विधानसभा क्षेत्रों में  चब्बेवाल विधानसभा क्षेत्र की पेंडेंसी 0.5 प्रतिशत है, जो के सबसे कम है।विधानसभा क्षेत्र के सहायक रजिस्ट्रेशन अधिकारी एइटीसी अवतार सिंह कंग ने अपने विधानसभा क्षेत्र में जो टीम बनाई थी उन्होंने उनके मार्गदर्शन में अपने काम को बखूबी अंजाम दिया।विधानसभा क्षेत्र का काम हर सप्ताह अपडेट होता रहा, उन्होंने कार्यालय के कर्मचारियों एवं स्वीप टीम के अधिकारियों, बीएलओ को स्पष्ट निर्देश दिए थे कि जो भी फार्म भरा जाए उसे साथ के साथ ही अपडेट किया जाए ताकि वोट बनाने वालों को कोई परेशानी ना हो।क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि फार्म भरने के बाद उसे अपडेट नहीं किया जाता ऐसे में नई वोट बनाने वाला मतदाता सूची में अंकित नहीं हो पाता।जिस कारण उसे परेशानी का सामना करना पड़ता है तथा कई बार तो कई लोग मतदान करने से भी वंचित रह जाते हैं।ऐसे में काम की महत्ता ही समाप्त हो जाती है।

Advertisements

अवतार सिंह कंग खुद समय-समय पर जागरूकता अभियान के तहत लगाए गए बूथों पर जाकर नए मतदाताओं से बात करते रहे हैं अगर किसी को परेशानी आती थी तो वह उसी समय परेशानी का हल करके मतदाताओं की जिज्ञासा को पूरा कर देते थे।टीम के सदस्यों हनी राजा, नोडल अधिकारी कमल कुमार खोसला, रजनीश गुलियानी ने बताया कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में प्रत्येक बूथ पर जागरूकता शिविर लगाए गए तथा नए 18 साल की आयु पूरी करने वाले युवक-युवतियों के वोट बनाए गए।इसके अलावा जिन व्यक्तियों की शादी दूसरी जगह हो गई है उनके वोट को वहां ट्रांसफर करने में उनकी मदद की गई, जो लोग इस संसार को छोड़कर चले गए हैं उनके वोट को मतदाता सूची से हटाने का काम किया गया। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची को पूरी तरह से अपडेट किया जाता है ताकि चुनावों के बाद मतदान प्रतिशत सही तरीके से ज्ञात किया जा सके।अवतार सिंह कंग ने बताया कि हर कोई मतदाता सूची में अपना नाम खोज सकते हैं। यह सुविधा भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदान की जा रही है । मतदाता सूची में अपना नाम खोजने के लिए आपको अपने राज्य एवं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के नाम, अपना प्रथम एवं अंतिम नाम, लिंग इत्यादि की जानकारी देनी होगी। आप जिले के आधार पर भी मतदाता सूची में अपना नाम खोज सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here