तलवाड़ दम्पत्ति का पर्यावरण संभाल का सपना होगा साकार: सांपला

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पर्यावरण संभाल के लिए तलवाड़ दम्पत्ति द्वारा संस्था गो-ग्रीन के माध्यम से भंगी चोअ को हरा-भरा बनाने के लिए जो प्रण लिया गया है, वो अवश्य पूरा होगा, क्यों कि इस संकल्प को पूरा करने में अब शहर के आम लोग भी दिलचस्पी दिखाने लगे हैं। उपरोक्त शब्द पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री विजय सांपला ने आज अपने जन्म दिवस पर श्री गुरू तेग बहादुर पार्क में पौधा रोपण करने के अवसर पर कहे। सांपला ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान एक बात सामने आई है कि आर्युवेद के गुणों से इंसानी शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा कर ऐसी महामारियों से लड़ा जा सकता है।

Advertisements

इसलिए जितना हो सके, औषधीय पौधे लगाने का प्रयास होना चाहिए। इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश सचिव नीति तलवाड़ ने कहा कि भंगी चोअ को फलों के बाग से सुसज्जित करने का कार्य नौजवानों के सहयोग से बाखूबी चल रहा है। उन्होने कहा कि जब यह फलों के बाग तैयार हो जाएंगे, तो पक्षियों की प्रजातियों का अगमन भी बढ़ेगा।

उन्होने लोगों से अपील की कि वो अपने हरेक खुशी के मौके को फलों का पौधा लगा कर मनाएं। इस मौके पर सुदेश सांपला, यूथ डिवैलपैंट बोर्ड पंजाब के पूर्व चेयरमैन संजीव तलवाड़, साहिल सांपला, दिलबाग सिंह बागी, मनोज शर्मा, ऐडवोकेट नवजिंदर सिंह बेदी, अश्विनी ओहरी, डा़ पंकज शर्मा, सौरभ भोपाल, गौरव आहलूवालिया, रोहित सूद हनी, लक्की बज्गा, चेतन सूद, सूरज प्रकाश सूद, सूर्यामणि जैन, संजीव जैन, आशु सांपला, सरबजीत कौर, कुलदीप कौर, मंजीत कौर, कमलजीत कौर, गुरमिंदर कौर लाडी, अंशुल, हनी, दीपक , अनंत, मोविन व संस्था गो ग्रीन के समूह सदस्य भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here