बस्सी मुद्दा स्कूल: विलक्षण प्रतिभा वाले विद्यार्थियों ने दिखाया दमखम

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। हरियाली का प्रतीक तीज का त्योहार ब्लॉक होशियारपुर 1-बी के सरकारी एलीमेंट्री स्मार्ट स्कूल बस्सी मुद्दा की ओर से धूमधाम से मनाया गया। स्कूलों में बच्चों ने झूला झूलकर, नाच गाकर तीज का आनंद उठाया। स्कूल में अध्यापकों द्वारा खीर, आलू पुरी, मालपुए, लड्डू और विभिन्न प्रकार के पकवानों का लंगर लगाया गया।शिक्षक भी बच्चों के कार्यक्रम को देखकर आनंद का अनुभव कर रहे थे।एलीमेंट्री स्मार्ट स्कूल बस्सी मुद्दा में विलक्षण प्रतिभा वाले विद्यार्थियों प्रभलीन कौर , मुस्कान, बंटी के द्वारा सांस्कृतिक लोक गीत का आयोजन किया गया।

Advertisements

इस कार्यक्रम में गांव की सरपंच सुरेंद्र कौर, सेंटर हेड टीचर जसविंदर कौर, ब्लॉक मास्टर ट्रेनर संगीता वासुदेवा, जीओजी रघुवीर सिंह ने सभी अध्यापकों और बच्चों को हरियाली तीज की बधाई दी।स्कूल अध्यापिका पूनम राजपूत, सरोज रानी, गुरप्रीत कौर ने बताया कि इस मौके पर स्कूल में लाइब्रेरी लंगर, कविता, पोस्टर मेकिग, स्लोगन प्रतियोगिता, लेखन प्रतियोगिता, तिरंगा बनाओ प्रतियोगिता सहित बच्चों की कई क्रियात्मक प्रतियोगिताएं कराई गई। इसमें बच्चों ने उत्साह से भाग लिया। विद्यार्थियों को पंजाब की पुरातन सभ्यता से जोड़कर रखने के लिए स्कूल में एक  प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसमें पुरानी हाथ चक्की, छज , चरखा, हाथ से चलाने वाली पंखी, फुलकारी इत्यादि रखे गए । इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा गिद्दा और भंगड़े की परफारमेंस भी दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here