अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने ज़िला स्तरीय आज़ादी दिवस समागम की तैयारियों का लिया जायज़ा

जालंधर (द स्टैलर न्यूज़): 15 अगस्त को आज़ादी दिवस के अवसर पर स्थानीय गुरू गोबिंद स्टेडियम में करवाए जा रहे ज़िला स्तरीय समागम की तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (जनरल) अमरजीत सिंह बैंस ने बुद्धवार को समागम वाले स्थान पर अलग -अलग विभागों के आधिकारियों के साथ बैठक की। अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने आधिकारियों को कहा कि समागम की सफलता के लिए सभी प्रबंध समय पर पूरे किये जाएँ। उन्होनें कहा कि आज़ादी दिवस पूरी सदभावना और उत्साह के साथ मनाया जाना चाहिए। उन्होनें कहा कि आज़ादी दिवस समागम हम सबके लिए बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस दिन हमारे देश को ब्रिटिश साम्राज्यवाद से आज़ादी मिली थी।

Advertisements

उन्होनें स्टेडियम में आधिकारियों के साथ हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए अब तक किए गए प्रबंधों की समीक्षा की और 13 अगस्त को होने वाली फ़ाईनल रिहर्सल से पहले -पहले सभी प्रबंध पूरे करने के आदेश दिए। उन्होनें कहा कि कोविड -19 के चलते सरकार से प्राप्त होने वाले दिशा निर्देशों में ही समागम किया जायेगा और इस दौरान कोविड -19 प्रोटोकाल की पालना को यकीनी बनाया जाए। उन्होनें सम्बन्धित आधिकारियों को वी.आई.पी की आमद और सुरक्षा, परेड की तैयारी, स्टेडियम की साफ़ सफ़ाई और सजावट, निर्विघ्न बिजली स्पलाई, उपयुक्त पार्किंग,फायर टैंडर, मैडीकल सहायता, पीने वाले पानी के प्रबंध सहित अन्य कामों सम्बन्धित आदेश दिए। इस अवसर पर दूसरो के इलावा सहायक कमिश्नर हरदीप सिंह, ज़िला ख़ुराक और सिविल स्पलाईज़ कंट्रोलर नरिन्दर सिंह, तहसीलदार मनोहर लाल और अन्य अलग -अलग विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here