थाना सदर: मेले में बिना नंबर, आरसी और साइलेंसर के हूटिंग करने वाले 6 काबू, जांच जारी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिला पुलिस प्रमुख नवजोत सिंह माहल के निर्देशों पर असामाजिक तत्वों एवं नियमों की पालना न करने वालों पर थाना सदर प्रभारी सुरजीत सिंह की अगुवाई में पुलिस पार्टी द्वारा सख्ती से कार्यवाही की जा रही है। थाना सदर पुलिस ने चैकिंग दौरान 6 बिना नंबर के मोटरसाइकिल चालकों को काबू किया है। थाना प्रभारी सुरजीत सिंह ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि माता चिंतपूर्णी के मेले के दौरान कुछ युवा बिना नंबर, आरसी और साइलेंसर के हूटिंग करके मेले का माहौल खराब कर रहे हैं तथा इससे हादसों की आशंका बढ़ जाती है और श्रद्धालुओं के साथ-साथ आम लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

Advertisements

इस पर चैकिंग अभियान चलाकर ऐसे 6 युवकों को पकड़ा गया है तथा इस संबंधी जांच जारी है। उन्होंने बताया कि नियमों के विपरीत कार्य करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और मेले में हूटिंग आदि करके हुड़दंग मचाने वालों पर पैनी नजऱ रखी जा रही है ताकि ऐसे लोग दूसरों के लिए परेशानी न खड़ी कर सकें और मेले की मर्यादा भी बनी रह ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here