उपायुक्त ने किया बड़सर अस्पताल और दियोटसिद्ध मंदिर परिसर का निरीक्षण

हमीरपुर ( द स्टैलर न्यूज़): उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने शुक्रवार को बड़सर अस्पताल और बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध का दौरा किया।   उन्होंने बड़सर अस्पताल के टीकाकरण केंद्र पर जाकर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कोरोना रोधी वैक्सीनेशन की प्रगति की जानकारी ली। उपायुक्त ने खंड चिकित्सा अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारियों को सभी आवश्यक दवाईयों तथा संबंधित सामग्री का पर्याप्त स्टॉक रखने के निर्देश भी दिए।

Advertisements


इसके बाद उपायुक्त ने बाबा बालक नाथ मंदिर परिसर में भी विभिन्न प्रबंधों का जायजा लिया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कोरोना संक्रमण के खतरे के मद्देनजर मंदिर परिसर में विशेष सावधानी बरतें। इसमें किसी भी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिए। इस अवसर पर एसडीएम शशिपाल शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्रिहोत्री, स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी और बाबा बालक नाथ मंदिर के अधिकारी भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here