भाजपा रैली में हुई बयानबाजी पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुमन भारती ने जताई कड़ी प्रतिक्रिया

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज), रजनीश शर्मा । हमीरपुर में हुई भारतीय जनता पार्टी की रैली में हुई बयानबाजी पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुमन भारती शर्मा ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई है।  शर्मा ने यहां से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने इस रैली को सफल बनाने के लिए धनबल का पूरा प्रयोग किया लेकिन फिर भी वह इस रैली में मात्र दो-तीन सौ तक की भीड़ जुटा सके। उन्होंने कहा कि इस से साबित होता है कि हमीरपुर की जनता में इन तीनों विधायकों के खिलाफ आक्रोश है और हमीरपुर की जनता ने यह बता दिया है कि वह हमीरपुर के सपूत, प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ हैं।

Advertisements

उन्होंने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के उस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया जताई है कि जिसमें जयराम ठाकुर ने कहा है कि सुखविंदर सिंह सुक्खू मात्र चुनाव लड़ने के लिए हमीरपुर आते हैं जबकि उनकी शिक्षा, दीक्षा, छात्र राजनीति की शुरुआत शिमला से हुई है, इस पर सुमन भारती शर्मा ने कहा कि जयराम ठाकुर का हमीरपुर के प्रति भेदभाव का रवैया जग जाहिर है जब वह प्रदेश के मुख्यमंत्री थे तब वह गिने चुने मौकों को छोड़ कभी भी हमीरपुर नहीं आए और जिस पूर्व मुख्यमंत्री को अपने हमीरपुर जिला अध्यक्ष का नाम तक नहीं मालूम जो दूसरी बार बना है, उनका हमीरपुर के प्रति आज सौतेला व्यवहार जग जाहिर है। गौरतलब है कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने संबोधन में हमीरपुर के भाजपा जिला अध्यक्ष देशराज शर्मा को देशराज वर्मा कहकर संबोधित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here