कोरोना की तीसरी लहर से बचाव में बड़ी भूमिका में रहेंगे राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक: नरेंद्र ठाकुर

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सदर के विधायक नरेंद्र ठाकुर ने आज हमीरपुर जिला मुख्यालय में एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि देश के साथ प्रदेश में भी कोरोना वायरस संक्रमण के तीसरी लहर की जो आशंका व्यक्त की जा रही है इन स्वास्थ्य स्वयंसेवकों की बहुत बड़ी भूमिका होने जा रही है और इनको बड़े स्तर पर प्रशिक्षण भी दिया जायेगा। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर से बचाव की जोरदार तैयारी में लगी भारतीय जनता पार्टी को स्वास्थ्य स्वयं सेवकों से बड़ी उम्मीदें हैं।  नरेंद्र ठाकुर ने दावा किया कि देश में यदि तीसरी लहर आती है तो भाजपा सरकार इसके लिए बेहतर तरीके से तैयार है। भाजपा कार्यकर्ता और स्वास्थ्य स्वयंसेवक देश के हर गांव और कस्बे में जनसेवा के लिए तैयार रहेंगे।

Advertisements

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से लडऩा मानवता को बचाने जैसा है और इसके लिए पार्टी के कार्यकर्ता अपनी जान दांव पर लगाने को तैयार हैं। नरेंद्र ठाकुर ने जानकारी दी कि पार्टी आलाकमान द्वारा देश के अंदर 2 लाख राजस्व गांवों में 4 लाख स्वास्थ्य स्वयंसेवक तैनात करने का निर्णय लिया गया है। ये भी सुनिश्चित किया है कि हर गांव में एक महिला और एक पुरुष स्वास्थ्य स्वयंसेवक होंगे। इस अवसर पर कांगड़ा कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के चेयरमैन कमल नयन एयर भाजपा वरिष्ठ नेत्री वन्दना योगी भी उपस्थित रहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here