रिलायंस इंडस्ट्रीज चौहाल में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। आजादी के 75वें स्वतंत्रता दिवस पर रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड होशियारपुर मैन्युफैक्चरिंग डिवीजन चौहाल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर परंपरा के अनुसार कंपनी के वरिष्ठ कर्मचारी स्वतंत्रता दिवस के मुख्यातिथि प्रीतम सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और मार्च पास्ट की सलामी ली। इस मौके पर मुख्यातिथि ने अपने संबोधन में कहा कि देश को आजाद करवाने के लिए कई वीरों ने कुर्बानी दी। शहीदों के सपनों को साकार करने के लिए हम सभी को मिलकर काम करना चाहिए ताकि हमारे देश का विकास कई ऊंचाइयों को छू सके। साइट हैड टी. करुणानिथि ने कहा कि यह दिन भारत के गौरवशाली इतिहास के सबसे बड़े दिनों में से एक है।

Advertisements

ये दिन हर भारतवासी के लिए बेहद खास है। उन्होंने कहा कि हमारे सभी कर्मचारियों को कोविड-19 का टीका लगाया गया है। फिर भी हमें कोविड-19 के सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल को बनाए रखना है। उन्होंने सभी कर्मचारियों से उच्चतम सुरक्षा मानकों को बनाए रखने की अपील की। इस मौके आशीष नारायण मानव संसाधान प्रमुख ने मुख्यातिथि और उपस्थित कर्मचारियों का धन्यवाद किया और आश्वासन दिया कि हम मुख्यातिथि और साइट हैड के सबी निर्देशों का पालन करेंगे। इस अवसर पर रिलायंस के अधिकारी राजेश अरोड़ा, जितेंद्र इन्यास, जय प्रकाश पांडे और भुपिंदर सिंह भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here