जिला योग प्रतियोगिताए 21, 22, 28, 29 व 30 अगस्त को ऑनलाइन होगी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिला योग एसोसिएशन की बैठक तीक्ष्ण सूद सीनियर वाईस प्रधान ऑल इंडिया योग फेडरेशन, चेयरमैन पंजाब योग एसोसिएशन तथा प्रधान जिला योग एसोसिएशन की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में गहन चर्चा के बाद जिला स्तरीय ऑनलाइन योग प्रतियोगिताए करवाने का निर्णय लिया गया। यह प्रतियोगिताएं 21, 22, 28, 29 व 30 अगस्त को होगी। 21 अगस्त को सुबह 11 बजे उद्घाटन सत्तर तथा 30 तारीख को शाम 3 बजे समाप्ति सत्तर के साथ विजेता प्रतियोगियों को सर्टिफिकेट व इनाम दिए जाएंगे। श्री सूद ने कहा कि 14 वर्गों के प्रतियोगी इस में भाग लेंगे तथा इस के प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक लोग एसोसिएशन के सचिव पुनीत खुल्लर या योग गुरु अनिता जसवाल से योग आश्रम में संपर्क कर सकते हैं।

Advertisements

योग एसोसिएशन ने वन महोत्सव कार्यक्रम को भी आगे चलाने का फैसला किया है व सिटी वैलनेस सेंटर की कारगुजारी पर भी तसल्ली करते हुए कहा है कि सिटी वैलनेस सेंटर के सहयोग से कई कीमती जानें बचाई जा सकी है. इस बैठक में एसोसिएशन के सचिव पुनीत खुल्लर,अनिल सूद,रामदेव यादव, विनोद परमार,अश्वनी गैंद,जिवेद सूद, एडवोकेट विशाल शर्मा, सुमित, अक्षय कुमार,अंकुश मल्होत्रा, चन्दरबाला शर्मा ,तजिंदर कौर, अनिता जसवाल आदि ने भी हिस्सा लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here