सोनालीका की तरफ से नौजवानों को रोजगार देने में सरकार का क्या योगदान: तलवाड़

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। हर घर नौकरी देने के वायदे पर प्रदेश सरकार नौजवानों के साथ भद्दा मजाक कर रही है। नौजवानों की भावनाओं से खेलते हुए अब उन का ठेकेदारी सिस्टम के तहत शोषण करने का कार्य शुरू हो रहा है। उपरोक्त शब्द यूथ डिवैलपमैंट बोर्ड पंजाब के पूर्व चेयरमैन संजीव तलवाड़ ने समाज सेवी नीतिन की अध्यक्षता में नौजवानों की एक बैठक को संबोधित करते हुए कहे। संजीव तलवाड़ ने कहा कि सोनालीका हिन्दोस्तान का स्वाभिमान है और सोनालीका दवारा पहले भी हजारों नौजवानों को रोकागार उपलब्ध करवाया गया है। उन्होने कहा कि सोनालीका दवारा समय समय पर अपनी जरूरत के अनुसार नौजवानों को आगे बढऩे के मौके दिए जाते हैं, पर यह बहुत निंदनीय बात है कि एक प्राईवेट इंडस्ट्री की मांग को रोकागार कार्यालय जाब मेला बता कर झूठी वाहवाही लूटने में लगा है।

Advertisements

तलवाड़ ने कहा कि इस से पहले भी प्राईवेट अदारों की मांग को अपनी ओर से पूरा करने का झूठा श्रेय सरकार दवारा लिया जाता रहा है। उन्होने कहा कि पंजाब सरकार बेगानी जेब पर डाका मार कर दानी बनना चाह रही है। तलवाड़ ने नौजवानों से अपील की कि  वो आने वाले समय में इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए राजनीतिक क्षेत्र में अपनी सांझेदारी  बढ़ाएं। इस अवसर पर कुलविंदर सिंह, बिंदर पाल, अमन, केशव, परमिंदर सिंह, राज कुमार, अशोक कुमार, सरबजीत सिंह, अजय, जसकरन, अमित, अमृत पाल, बब्बू, भूपिन्द्र सिंह, प्रवीण सैनी, विनय, राजेश कुमार व अन्य नौजवान भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here