टिफिन बम मामले में पूर्व जत्थेदार जसवीर सिंह रोडे का बेटा गिरफ्तार, अधिकारिक पुष्टि नहीं, जांच जारी

जालंधर (द स्टैलर न्यूज़)। गत दिवस टिफन बम, हैंड ग्रेनेड व कारतूस इत्यादि मामले में जांच कर रही इंटेलिजेंस व पंजाब पुलिस की टीम द्वारा जालंधर में एक घर में छापामारी करके एक व्यक्ति को गिरफ्तार किए जाने का समाचार प्रकाश में आया है। हालांकि इस मामले में विभाग की तरफ से औपचारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन बताया जा रहा है कि उक्त मामले के तार यहां जुड़े होने के चलते कार्यवाही को अंजान दिया गया है।

Advertisements

बताया जा रहा है इंटेलिजेंस व पुलिस ने एसजीएल अस्पताल के समीप स्थित पूर्व जत्थेदार जसवीर सिंह रोडे के घर पर रेज मारी और रोडे के बेटे को गिरफ्तार किय, जिसके आतंकियों के साथ संबंध होने की आशंका जताई जा रही है। बता दें कि गत दिवस पुलिस ने पाकिस्तान सीमा से सटे गांव डलिके से आईईडी बम, हैंड ग्रेनेड और कारतूस बरामद किए थे। बच्चों के टिफिन बाक्स में आईईडी बंब फिट किया गया था व 2-3 किलोग्राम आरडीएक्स टिफिन में पैक था। इसके बाद पुलिस ने राज्य में हाई अल्र्ट किया था और सूत्रों के अनुसार इसी मामले में पुलिस व इंटेलिजेंस ने पूर्व जत्थेदार जसवीर सिंह रोडे के घर रेड किया और उनके बेटे को गिरफ्तार करके पूछताछ व अगली जांच जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here