शिक्षा सचिव की तरफ से भेजे प्रशंसा पत्र से लैक्चरार संदीप सूद सम्मानित

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पिछले शैक्षणिक वर्ष के दौरान ओवर टाइम लगा कर बच्चों को पढ़ाने वाले सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल चौहाल के हिस्ट्री के लेक्चरर संदीप कुमार सूद को शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव कृष्ण कुमार द्वारा प्रशंसा पत्र भेज कर सम्मानित किया गया है। स्कूल प्रिंसिपल वैशाली चड्ढा ने प्रशंसा पत्र संदीप कुमार सूद को देते हुए कहा कि शिक्षा विभाग कर्मठ अध्यापकों की हमेशा कदर करता रहा है। उन्होंने कहा कि बच्चों को विषय की तैयारी में मदद करना सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि चाहे कोरोनावायरस के चलते ऑफलाइन शिक्षा प्रभावित हुई है लेकिन अध्यापकों ने ऑनलाइन पढ़ाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी।

Advertisements

इस मौके पर संदीप कुमार सूद ने कहा कि उच्च अधिकारी से प्रशंसा मिलना किसी सपने के पूरा होने के बराबर है। उन्होंने कहा कि एक शिक्षक होने के नाते उनका सबसे पहला कार्य बच्चों को अपने विषय में निपुण बनाना है। उन्होंने कहा कि उनका हमेशा प्रयास रहा है कि विद्यार्थी के साथ ऐसा संबंध बनाया जाए कि वह अपनी मुश्किल को हल करवाने के लिए आसानी के साथ टीचर के साथ संपर्क कर सके। उन्होंने प्रशंसा पत्र मिलने में साथी अध्यापकों के सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त किया। इस मौके पर लेक्चरर डॉ बलविंदर कौर, लेक्चरर पूनम विरदी तथा एनसीसी के प्रोग्राम अधिकारी अंकुर शर्मा ने भी प्रशंसा पत्र मिलने पर श्री सूद को बधाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here